Last Updated:
टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोलने जा रही है. मॉडल Y भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹27.7 लाख है.
हाइलाइट्स
- इंडिया में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुलेगा.
- मॉडल Y भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
- मॉडल Y की कीमत ₹27.7 लाख हो सकती है.
RTO से मिली परमिशन
कुछ दिन पहले, टेस्ला को (आरटीओ) से अपने मॉडल्स को शोकेस करने, टेस्ट ड्राइव देने और सेल शुरू करने की ऑफिशियल परमिशन मिली थी. अधिकारियों के मुताबिक, अंधेरी आरटीओ ने ग्लोबल ईवी दिग्गज को औपचारिक रूप से ‘ट्रेड सर्टिफिकेट’ दे दिया है. केंद्रीय मोटर वाहन नियमों की धारा 35 के तहत जारी किया गया ट्रेड सर्टिफिकेट पब्लिक रोड्स पर बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को भी चलाने की परमिशन देता है.
मॉडल Y भारत में बिक्री के लिए जाने वाला पहला टेस्ला मॉडल होगा. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए पेटेंट और ट्रेडमार्क पहले ही देश में दाखिल किए जा चुके हैं. इसके अलावा, हाल के महीनों में कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर मॉडल Y को टेस्ट करते हुए भी देखा गया है. मॉडल Y को ग्लोबल लेवल पर दो मुख्य वेरिएंट में पेश किया जाता है – लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD).
574 किमी (EPA) रेंज
लॉन्ग रेंज RWD वेरियंट 574 किमी (EPA) की रेंज देता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति 5.4 सेकंड में हासिल कर सकता है. लॉन्ग रेंज AWD मॉडल, जो दो मोटर्स से लैस है, 527 किमी की रेंज ऑफर करता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति 4.6 सेकंड में हासिल करता है.
मॉडल Y पहुंचा मुंबई
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 5 मेड-इन-इंडिया टेस्ला मॉडल Y एसयूवी पहले ही मुंबई पहुंच चुकी हैं. ऑफिशियल रिकॉर्ड दिखाते हैं कि प्रत्येक मॉडल Y की कीमत लगभग ₹27.7 लाख (लगभग $31,988) है. हालांकि, भारत में $40,000 से कम कीमत वाले पूरी तरह से असेंबल किए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 70% इंपोर्ट ड्यूटी भी लगती है.