छिंदवाड़ा में अब तक पिछले साल से ज्यादा पानी गिरा: जिले में 422.9 मि.मी. बारिश; पिछले साल सिर्फ 288.4 मि.मी. ही बरसात हुई थी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब तक पिछले साल से ज्यादा पानी गिरा:  जिले में 422.9 मि.मी. बारिश; पिछले साल सिर्फ 288.4 मि.मी. ही बरसात हुई थी – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में दो दिन बाद बारिश, मौसम में ठंडक।

छिंदवाड़ा में दो दिन बाद दोपहर को बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई। इस साल अब तक औसत बारिश 422.9 मि.मी. दर्ज की गई है। पिछले साल की अपेक्षा यह बढ़ी है। पिछले साल यह आंकड़ा 288.4 मि.मी. ही था।

.

इस वर्ष सामान्य से बेहतर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। वहीं 13 जुलाई को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 2.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

तहसीलवार वर्षा के आंकड़े : अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में जिले की प्रमुख तहसीलों में निम्नानुसार वर्षा दर्ज की गई: छिंदवाड़ा: 0.8 मि.मी., तामिया: 5.0 मि.मी.

अमरवाड़ा: 2.2 मि.मी., हर्रई: 7.4 मि.मी. , बिछुआ: 2.0 मि.मी. , जुन्नारदेव: 5.2 मि.मी. , उमरेठ: 3.6 मि.मी.।

सोमवार को 4 बजे हुई बारिश के दौरान शहर

वहीं, एक जून से अब तक की कुल औसत वर्षा इस प्रकार दर्ज की गई:

छिंदवाड़ा: 328.8 मि.मी., मोहखेड़: 288.9 मि.मी. , तामिया: 460.0 मि.मी. ,अमरवाड़ा: 486.6 मि.मी., चौरई: 330.8 मि.मी. , हर्रई: 664.5 मि.मी. , बिछुआ: 343.6 मि.मी. , परासिया: 299.5 मि.मी. , जुन्नारदेव: 444.8 मि.मी. , चांद: 411.3 मि.मी. , ​​​​​​​उमरेठ: 509.0 मि.मी. ,

सावन के पहले सोमवार को मौसम ने बदली करवट सावन के पहले सोमवार को छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में अचानक झमाझम बारिश हुई। दोपहर के समय शुरू हुई इस तेज बारिश से दो दिन से बनी उमस भरी स्थिति से लोगों को राहत मिली। शहर समेत परासिया, तामिया और गांगीवाड़ा क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई।

लगातार दो दिन से बदली तो छाई थी लेकिन वर्षा नहीं हो रही थी। बीच-बीच में धूप निकलने से गर्मी और चिपचिपाहट बनी हुई थी। सोमवार को जैसे ही बारिश शुरू हुई, मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।



Source link