जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेल कोच फैक्ट्री में 1,010 भर्ती; AIIMS पटना में 152 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल जारी

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  रेल कोच फैक्ट्री में 1,010 भर्ती; AIIMS पटना में 152 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल जारी


  • Hindi News
  • Career
  • 1,010 Recruitment In Railway Coach Factory; 152 Vacancies In AIIMS Patna; NEET UG Counselling Schedule Released

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 1,010 पदों पर भर्ती की और AIIMS, पटना में सीनियर रेजिडेंट के 152 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात नेशनल मेडिकल कमीशन के नए चेयरमैन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल की।

करेंट अफेयर्स

1. डॉ. अभिजात शेठ NMC के चेयरमैन बने

13 जुलाई को केंद्र सरकार ने डॉ. अभिजात शेठ को नेशनल मेडिकल कमीशन यानी NMC का नया चेयरमैन नियुक्त किया।

NMC के प्रमुख का पद पिछले 9 महीनों से रिक्त था। डॉ. अभिजात शेठ (फाइल फोटो)

NMC के प्रमुख का पद पिछले 9 महीनों से रिक्त था। डॉ. अभिजात शेठ (फाइल फोटो)

  • डॉ. अभिजात की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से चार साल या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रभावी रहेगी।
  • अभिजात पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. एन. गंगाधर की जगह लेंगे, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अक्टूबर 2024 में इस्तीफा दे दिया था।
  • डॉ. अभिजात शेठ एक एक्सपीरियंस्ड कार्डियोथोरेसिक सर्जन हैं, जिनके पास भारत और ब्रिटेन में काम करने का अनुभव है।
  • वे वर्तमान में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंस यानी NBEMS के अध्यक्ष हैं, जो NEET-PG जैसे एग्जाम कंडक्ट करती है।
  • वे NEET-PG 2025 के आयोजन तक NBEMS में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

2. यानिक सिनर ने विंबलडन ओपन 2025 का खिताब जीता

13 जुलाई को वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर यानिक सिनर ने विंबलडन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया।

सिनर ने पहली बार विंबलडन ओपन टाइटल जीता है।

सिनर ने पहली बार विंबलडन ओपन टाइटल जीता है।

  • वे विम्बलडन चैंपियनशिप का मेंस सिंगल्स टाइटल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं।
  • उन्होंने लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट में 3 घंटे 4 मिनट चले मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराया।
  • इस जीत के साथ सिनर ने 8 जून के फ्रेंच ओपन खिताब का हिसाब भी चुकता कर लिया, जिसमें अल्काराज ने सिनर को हराया था।
  • इससे पहले शनिवार, 12 जुलाई को पोलैंड की इगा स्वातेक ने विंबलडन के विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था।
  • इगा ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया था।

टॉप जॉब्स

1. रेलवे कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 1,010 पदों पर भर्ती

रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 1,010 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं, साइंस के साथ 12वीं पास
  • आईटीआई की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 22 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

स्टाइपेंड :

  • फ्रेशर्स : 10वीं पास : 6000 रुपए प्रतिमाह
  • फ्रेशर्स : 12वीं पास : 7000 रुपए प्रतिमाह
  • एक्स आईटीआई : नेशनल या स्टेट सर्टिफिकेट होल्डर : 7000 रुपए प्रतिमाह

2. AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर निकली भर्त

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमडी/एमएस/डीएनबी/डीएम/एम.सीएच की डिग्री
  • क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के लिए, जनरल मेडिसिन या पीडियाट्रिक्स में एमडी होल्डर्स अप्लाई कर सकते हैं।

एज लिमिट :

  • अधिकतम 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग : 1,500 रुपए
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस : 1,200 रुपए
  • भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं, दिव्यांगजन : नि:शुल्क

सैलरी :

  • 67,700 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया। ये काउंसलिंग MBBS, BDS, और BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए है। इससे डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, AIIMS और AFMC जैसे इंस्टीट्यूशन की मेडिकल सीटें भरी जाएंगी।

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं। इस बार काउंसलिंग में कुल कुल मिलाकर चार राउंड होंगे। तीन राउंड के अलावा अगर सीटें खाली रहती हैं, तो विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा।

पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी। वहीं, सीट अलॉटमेंट 2 अगस्त से होगा।

2. हिमाचल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी की

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी की। HP बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई को सुबह 8:45 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 22 से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

—————————

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link