Last Updated:
Washington Sundar Makes Bold Prediction : भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने खुले तौर पर कहा है कि टीम इंडिया लंच के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज कर लेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के करीब
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर
- सुंदर बोलो भारत ढाई घंटे में मैच जीत लेगा
- पांचवें दिन भारत को 135 रन की जरूरत
मैच के आखिरी दिन बहुत कुछ दांव पर होगा और भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को पूरा भरोसा है कि भारत यकीनन कल (सोमवार) को मैच जीत जाएगा. स्काई स्पोर्ट्स पर नासिर हुसैन और कुमार संगकारा से बात करते हुए सुंदर ने कहा, “निश्चित रूप से भारत कल जीत रहा है, शायद पहले सेशन में.” जब उनसे पूछा गया कि मैच कब तक खत्म हो जाएगा, सुंदर ने कहा, “शायद लंच के बाद.”
“Defninitely India winning tomorrow!” 😁