दलित पिछड़ा समाज संगठन करेगा विधानसभा घेराव: 5 सूत्रीय मांगो को लेकर होगा प्रदर्शन; ओबीसी को 27 नहीं, 52% आरक्षण की मांग – Bhopal News

दलित पिछड़ा समाज संगठन करेगा विधानसभा घेराव:  5 सूत्रीय मांगो को लेकर होगा प्रदर्शन; ओबीसी को 27 नहीं, 52% आरक्षण की मांग – Bhopal News


दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) ने ओबीसी को 52% आरक्षण और छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर 30 जुलाई को मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। यह फैसला भोपाल के नाइन मसाला रेस्टोरेंट में हुई एक बैठक में लिया गया।

.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने कहा कि अब आरक्षण के मुद्दे पर आधे-अधूरे समझौते नहीं होंगे, सरकार अगर 52% आरक्षण नहीं देती है तो बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी ओबीसी वर्ग को केवल 14% आरक्षण मिल रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट की सीमा 27% है और सामाजिक जनगणना के हिसाब से यह हिस्सा 52% बनता है। उन्होंने कहा-

जब अनुसूचित जाति को 16% और अनुसूचित जनजाति को 20% आरक्षण मिल सकता है, तो ओबीसी को पूरा हक क्यों नहीं दिया जा रहा?

QuoteImage

“सामाजिक न्याय की लड़ाई मिशन है”

दामोदर यादव ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ आरक्षण का नहीं, सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई है। 1 करोड़ लोग नीला गमछा पहनते हैं, लेकिन आज भी निराशावादी हैं। जब तक पिछड़े और दलित एक साथ नहीं आएंगे, तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा ST समाज के लोग आज जागरूक हैं, लेकिन ओबीसी वर्ग के लोग ही मनुवादियों को सबसे ज्यादा समर्थन देते हैं। आज यह बदलाव का संकेत है कि ठाकुर और ST मेरे साथ बैठकर मेरी बात सुन रहे हैं। मैं किसी मंत्रीपद या संसद में जाने की इच्छा नहीं रखता, क्योंकि मेरा मिशन बर्बाद हो जाएगा।

दामोदर यादव ने कहा दलित-पिछड़ों को साथ आना होगा।

दामोदर यादव ने कहा दलित-पिछड़ों को साथ आना होगा।

DPSS की संगठनात्मक विस्तार की घोषणा

बैठक में संगठन के मध्यप्रदेश इकाई के लिए बलवद्र बाबू बघेल (पारस) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस निर्णय को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह, महासचिव सोहेल यादव, महिला नेता सुनिता बाई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में संगठन के मध्यप्रदेश इकाई के लिए बलवद्र बाबू बघेल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में संगठन के मध्यप्रदेश इकाई के लिए बलवद्र बाबू बघेल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सांस्कृतिक जागरूकता और आंदोलन की नई दिशा

दामोदर यादव ने कहा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लोग धार्मिक प्रवचनों को सुनते हैं, इसलिए हमें महामानव ग्रंथ जैसे ग्रंथों की जरूरत है। मैं स्वयं 26 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर ये ग्रंथ पढ़ूंगा और लोगों को जागरूक करूंगा। उन्होंने कहा जो लोग आज संविधान विरोधी बात करते हैं, उन्हें संविधान की ताकत से जवाब दिया जाएगा। मैंने मनुस्मृति जलाई थी, तब मुझे धमकियां मिलीं, लेकिन मैं नहीं डरा।

राजनीति नहीं, मिशन की लड़ाई है

उन्होंने कहा कि DPSS किसी राजनीतिक पार्टी न भाजपा न कांग्रेस के सहारे नहीं, बल्कि मिशन के आधार पर लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने इटावा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अब लोग समझने लगे हैं कि अन्याय के खिलाफ खड़ा होना जरूरी है।

बालिका के भागवत पाठ का जिक्र किया

यादव ने एक आयोजन का जिक्र करते हुए कहा एक 12–14 साल की कुशवाह समाज की लड़की भागवत पढ़ रही थी, मैंने आयोजकों से पूछा कि पढ़ने-लिखने का अधिकार किसने दिया। इसके बाद मैंने 30 मिनट तक सावित्रीबाई फुले पर भाषण दिया, ताकि लोग उनके योगदान को समझ सकें।



Source link