पिपरिया में मंगलवार 15 जुलाई को लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंगलवारा चौक पर बिजली लाइन शिफ्टिंग का कार्य करेगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
.
कटौती से साड़ियां रोड के महाराणा प्रताप वार्ड, राधाकृष्ण वार्ड, कस्तूरबा वार्ड और अशोक वार्ड समेत 23 ट्रांसफार्मर प्रभावित होंगे। मंगलवारा थाना और निजी अस्पताल भी इस कटौती की चपेट में आएंगे।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
प्रभावित क्षेत्रों में सांडिया रोड नाका क्षेत्र, नर्मदा कालोनी, संजू जिम के आसपास का क्षेत्र, एयरटेल टावर, ईदगाह रोड, झवर कालोनी, डॉ. सुरजन अस्पताल, सान्वी पैराडाईस और कीर मोहल्ला क्षेत्र शामिल हैं।
बिजली कंपनी के अनुसार कार्य की प्रगति के आधार पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।