4 फीट दूर गिरा स्टंप, जोफ्रा की तूफानी गेंद पर बच्चों की तरह बोल्ड हुए ऋषभ पंत

4 फीट दूर गिरा स्टंप, जोफ्रा की तूफानी गेंद पर बच्चों की तरह बोल्ड हुए ऋषभ पंत


Last Updated:

IND vs ENG Lords Test Day 5 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में जारी तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है.

जोफ्रा आर्चर ने एक तेज तर्रार गेंद पर ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में पांचवें दिन की जंग
  • आर्चर ने तूफानी गेंद से उखाड़ा ऋषभ का ऑफ स्टंप
  • 12 गेंद पर सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने ऋषभ पंत
लंदन: जोफ्रा आर्चर ने जैसे ही अपनी तेज तर्रार गेंद पर ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया, लॉर्ड्स में खुशी की लहर दौड़ गई. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. वहीं लॉर्ड्स की बालकनी में बैठी भारतीय टीम निराशा में डूब गई.

जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंद 
चौथे दिन के आखिरी ओवर में आकाशदीप के आउट होने के बाद स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी. पांचवें दिन बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. 12 गेंद में से नौ रन उन्होंने दो चौके से जुटाए. इससे पहले वह ज्यादा खतरनाक साबित होते जोफ्रा आर्चर ने उनका काम तमाम कर दिया.



Source link