IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा, बोले- ‘हमें साझेदारी करनी थी, जडेजा बहुत ही…’

IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा, बोले- ‘हमें साझेदारी करनी थी, जडेजा बहुत ही…’


Last Updated:

Shubman Gill Statement After Loss: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद शुभमन गिल नाराज दिखे. उन्होंने हालांकि, रवींद्र जडेजा की तारीफ की और कहा कि वे काफी अनुभवी प्लेयर …और पढ़ें

हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा.

हाइलाइट्स

  • हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा.
  • शुभमन गिल मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.
  • उन्होंंने रवींद्र जडेजा को अनुभवी प्लेयर बताया.
नई दिल्ली. भारतीय टीम को इंग्लैंड (India vs England Lords Test) के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. रवींद्र जडेजा अंत तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके. स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड करके इंग्लैंड को जीत दिलाई. इस तरह इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस हार के बाद कहा,” हमें गर्व है. टेस्ट क्रिकेट को इतने करीबी से खेलना. आज सुबह हम काफी आत्मविश्वास के साथ आए थे. बैटिंग बची हुई थी लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके. कुछ बड़ी साझेदारी होनी थी जो कि हम नहीं कर पाए. उन्होंने बेशक हमसे बेहतर खेल दिखाया.”

गिल आगे बोले,” लेकिन उम्मीद हमेशा बनी रहती है. हमारे सामने लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था. एक साझेदारी करनी थी और हम मैच में वापसी कर लेते. जडेजा बहुत अनुभवी हैं. उनके लिए कोई मैसेज नहीं है. हम यही चाहते थे कि वह बस अंत तक बल्लेबाजी करते रहे.” पंत पर बात करते हुए गिल ने कहा कि पहली पारी में बढ़त हमारे लिए अहम होती.

विकेट के हालात तेजी से बदले

गिल ने आगे कहा, “चौथी पारी में विकेट के हालात हालात तेजी से बदले. आखिरी घंटे में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.आज सुबह उन्होंने हमसे बेहतर रणनीति बनाई. सीरीज का स्कोर हमारे प्रदर्शन को नहीं दर्शाता.” इस बीच उनसे यह भी पूछा गया कि क्या बुमराह चौथे यानी अगले टेस्ट में खेलते नजर आएंगे? उसपर शुभमन गिल ने कहा,”आपको जल्द ही पता चल जाएगा.”

जडेजा की फिफ्टी

जडेजा और बुमराह ने 22 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. स्टोक्स ने बुमराह को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जो उनकी गेंद को पुल करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी सैम कुक को कैच दे बैठे. बुमराह ने 54 गेंद का सामना किया जिसमें से 52 गेंद खाली खेली. जडेजा ने स्टोक्स पर लगातार दो चौकों के साथ 150 गेंद में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

हार के बाद गिल का फूटा गुस्सा, बोले- ‘हमें साझेदारी करनी थी, जडेजा बहुत ही…’



Source link