Last Updated:
Shubman Gill Statement After Loss: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद शुभमन गिल नाराज दिखे. उन्होंने हालांकि, रवींद्र जडेजा की तारीफ की और कहा कि वे काफी अनुभवी प्लेयर …और पढ़ें
हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा.
हाइलाइट्स
- हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा.
- शुभमन गिल मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.
- उन्होंंने रवींद्र जडेजा को अनुभवी प्लेयर बताया.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस हार के बाद कहा,” हमें गर्व है. टेस्ट क्रिकेट को इतने करीबी से खेलना. आज सुबह हम काफी आत्मविश्वास के साथ आए थे. बैटिंग बची हुई थी लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके. कुछ बड़ी साझेदारी होनी थी जो कि हम नहीं कर पाए. उन्होंने बेशक हमसे बेहतर खेल दिखाया.”
विकेट के हालात तेजी से बदले
जडेजा की फिफ्टी
जडेजा और बुमराह ने 22 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. स्टोक्स ने बुमराह को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जो उनकी गेंद को पुल करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी सैम कुक को कैच दे बैठे. बुमराह ने 54 गेंद का सामना किया जिसमें से 52 गेंद खाली खेली. जडेजा ने स्टोक्स पर लगातार दो चौकों के साथ 150 गेंद में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com