दुबई से आई खुशखबरी: CM मोहन यादव ने की लुलु ग्रुप और भारत मार्ट से निवेश पर चर्चा

दुबई से आई खुशखबरी: CM मोहन यादव ने की लुलु ग्रुप और भारत मार्ट से निवेश पर चर्चा


Last Updated:

CM Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा राज्य में वैश्विक निवेश को आमंत्रित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है. उन्होंने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, डीपी वर्ल्ड और भारत मार्ट से लॉजि…और पढ़ें

सीएम डॉ मोहन यादव की दुबई यात्रा में कई निवेशकों से प्रस्‍तावों पर चर्चा हुई.

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा
  • कई निवेशक कंपनियों से हुई सीधी बात
  • 15 जुलाई को दुबई से स्पेन रवाना हुए
भोपाल. मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश का गेटवे बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही. 13 से 15 जुलाई के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वस्तरीय उद्योग समूहों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. खासतौर पर दुबई के नामी कारोबारी संगठन लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के निदेशक सलीम एमए से वन-टू-वन बैठक के दौरान उन्होंने खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण केंद्र, खुदरा व्यापार, हाइपरमार्केट और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव रखा.

मुख्यमंत्री ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में लुलु ग्रुप के हाइपरमार्केट और रिटेल सेंटर स्थापित करने का न्यौता दिया. इसके साथ ही इंदौर और निमाड़ क्षेत्र में फ्रेश प्रोड्यूस कलेक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन हब विकसित करने पर चर्चा की गई. यह कदम न केवल प्रदेश के किसानों को वैश्विक बाजारों से जोड़ेगा बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा. एमपी एग्रो और एमपीआईडीसी मिलकर लुलु समूह के साथ लॉजिस्टिक्स और कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग करेंगे.





Source link