नई व्यवस्था का फायदा: आज से शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस समेत 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेंगे – Bhopal News

नई व्यवस्था का फायदा:  आज से शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस समेत 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेंगे – Bhopal News



शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस, अमृतसर सहित भोपाल रेल मंडल से आवागमन करने वाली करीब 200 ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनाया जाने लगेगा। यात्रियों को रिजर्वेशन न मिलने पर विकल्प तलाशने की सुविधा देने के लिहाज से रेलवे बोर्ड द्वारा यह

.

अभी 4 घंटे पहले तैयार होता था रिजर्वेशन चार्ट

रेल मंत्रालय ने सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक बनाने का नियम लागू किया जा रहा है। इसका नतीजा यह है कि यात्री अब समय रहते अपना यात्रा कार्यक्रम टिकट क्लियर होने की जानकारी पहले ही मिल जाने से आसानी से बदल पाएंगे। खासतौर पर उन लोगों को भी ज्यादा फायदा होग, जिन्हें अगले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक रवाना होने वाली ट्रेन से किसी खास डेस्टिनेशन या जरूरी काम से यात्रा करना है।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि पूर्व में यह चार्टिंग प्रक्रिया ट्रेन प्रस्थान से4 घंटे पहले तैयार की जाती थी। अब यह 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट और आरएसी में रहने वाले यात्रियों को अपनी बर्थ की स्थिति 8 घंटे पहले पता चल सकेगी।

तत्काल टिकट ओटीपी से… मंगलवार से तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट भी रेलवे काउंटरों से बिना मोबाइल ओटीपी के नहीं बन सकेगा। जिस आवेदक को तत्काल कोटे का टिकट बनवाना है, उसे अपने साथ वह मोबाइल नंबर रखना होगा जिस पर ओटीपी आएगा।

इस तरह बनेंगे रिजर्वेशन चार्ट

जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 5 से दोपहर 2 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार किया जाएगा।

जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे के बीच या मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट अब 8 घंटे पूर्व तैयार होगा।

दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह नई व्यवस्था रिमोट लोकेशन (दूरस्थ स्टेशनों) पर चार्टिंग प्रक्रिया के लिए भी अनिवार्य रूप से लागू होगी।



Source link