विदिशा में युवाओं को नशे से बचाने और जन जागरूकता फैलाने के लिए जिले में मंगलवार को ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान की शुरुआत की गई। विवेकानंद चौराहे स्थित यातायात थाना परिसर से निकली जागरूकता रैली को विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर अंशुल गुप्ता और पुलिस अधी
.
रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एंड गाइड्स, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, शिक्षक और पुलिसकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी हेमंत यादव, अपर कलेक्टर अनिल डामौर, जिला पंचायत सीईओ ओम प्रकाश सनोडिया, एसडीएम क्षितिज शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
लोगों को देंगे नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि विदिशा पुलिस अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अभियान से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में नुक्कड़ नाटक, बैनर-पोस्टर, पंपलेट वितरण, वीडियो स्क्रीनिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।

नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मादक पदार्थों की बिक्री, संग्रहण या तस्करी की सूचना नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7587637810 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
