पार्वती ब्रिज पर पुलिस-राजस्व विभाग का बनेगा चेक पाइंट: भोपाल कलेक्टर जर्जर ब्रिज देखने पहुंचे; बोले- किसी को नहीं निकलने दिया जाए – Bhopal News

पार्वती ब्रिज पर पुलिस-राजस्व विभाग का बनेगा चेक पाइंट:  भोपाल कलेक्टर जर्जर ब्रिज देखने पहुंचे; बोले- किसी को नहीं निकलने दिया जाए – Bhopal News


पार्वती नदी पर बने ब्रिज का निरीक्षण करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह।

भोपाल और राजगढ़ बॉर्डर स्थित पार्वती नदी पर बने ब्रिज के पास पुलिस और राजस्व विभाग का चेक पाइंट बनेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को ब्रिज का निरीक्षण कर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रिज पर भले ही दीवा

.

कलेक्टर ने बैरसिया अनुभाग का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा उपायों की जानकारी ली और बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियों के बारे में जाना।

कलेक्टर ने अनुभाग बैरसिया में तैनात एसडीआरएफ टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उनके पास मौजूद बाढ़ नियंत्रण से जुड़े संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। एसडीएम बैरसिया शर्मा ने बाढ़ से निपटने की दिशा में की गई तैयारियों से कलेक्टर को अवगत कराया।

बैरसिया तहसील में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह। पास में बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा।

24 घंटे एक्टिव रहे कंट्रोल रूम कलेक्टर सिंह ने एसडीएम शर्मा से कहा कि तहसील कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहे। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल को रजिस्टर में दर्ज किया जाए और संबंधित तहसीलदार एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया जाए। जिससे आपात स्थिति में समय रहते कार्रवाई हो सके।

पार्वती नदी ब्रिज भी पहुंचे दौरे के दौरान कलेक्टर ने पार्वती नदी पर बने पुल का भी निरीक्षण किया और एसडीएम को निर्देश दिए कि रूनाहा जोड़ पर पुलिस एवं राजस्व विभाग का एक चेक पाइंट स्थापित किया जाए। इस चेक पाइंट के माध्यम से आमजन को पुल के बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग की जानकारी सहजता से उपलब्ध कराई जा सके।



Source link