महानगरी एक्सप्रेस में 4 यात्री बेहोश मिले, चौंका देगा फ्रूटी वाला केस! ट्रेन में आप न करिएगा ये गलती

महानगरी एक्सप्रेस में 4 यात्री बेहोश मिले, चौंका देगा फ्रूटी वाला केस! ट्रेन में आप न करिएगा ये गलती


Last Updated:

Mahanagari Express News: जब महानगरी एक्सप्रेस खंडवा पहुंची तो उसमें चार यात्री बेहोशी की हालत में मिले. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. बेहोशी की वजह चौंकाने वाली निकली…

प्रतीकात्मक.

हाइलाइट्स

  • महानगरी एक्सप्रेस में 4 यात्री बेहोश मिले
  • फ्रूटी पीने से यात्रियों को नशीला पदार्थ दिया गया
  • रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की
Khandwa News: सावधानी हटी दुर्घटना घटी. वाराणसी से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस से चौंकाने वाला सामने आया है. ट्रेन जब खंडवा पहुंची तो इसमें चार यात्री बेहोशी की हालत में पाए गए. GRP ने घटना के पीछे जहरखुरानी गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. यात्रियों को नशीला पदार्थ दिया गया था. इसके बाद सभी बेहोश हो गए.

पता चला कि ट्रेन में किसी ने यात्रियों को फ्रूटी ऑफर की. फ्रूटी पीते ही चारों यात्री बेहोश हो गए. इस दौरान उनके साथ चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया. जैसे ही ट्रेन खंडवा स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ ने चारों यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें अभी निगरानी में रखा गया है.

पहले लगा सब सो रहे हैं…
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रेन के खंडवा पहुंचने से पहले यह घटना घट गई थी. आसपास बैठे यात्रियों को लगा कि चारों पीड़ित यात्री सो रहे हैं. लेकिन, कुछ देर बाद शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर लोगों को शक हुआ. जब पास जाकर देखा तो चारों बेहोश थे. तभी यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेन के खंडवा पहुंचने पर यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया.

रेल यात्रा के दौरान सतर्क रहे यात्री
रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. यात्रियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि जहरखुरानी गिरोह के सदस्य भी ट्रेन में सवार थे, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है. रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान किसी अजनबी से खाने-पीने की चीज़ें न लें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें.

homemadhya-pradesh

महानगरी एक्सप्रेस में 4 यात्री बेहोश मिले, चौंका देगा फ्रूटी वाला केस!



Source link