यूएई को प्रस्ताव: सीएम मोहन बोले- निवेश, व्यापार और तकनीक सहयोग के नए द्वार खोलने को तैयार – Bhopal News

यूएई को प्रस्ताव:  सीएम मोहन बोले- निवेश, व्यापार और तकनीक सहयोग के नए द्वार खोलने को तैयार – Bhopal News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दूसरे दिन एमिरेट्स एयरलाइन और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन से चर्चा की।

संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और मप्र सरकार के बीच जल्द ही भारत-यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत औद्योगिक और आर्थिक व्यापार की शुरुआत हो सकती है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दुबई में यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अह

.

सीएम ने उन्हें सोयाबीन, दाल और जैविक खाद्य उत्पादों के प्रसंस्करण में यूएई के साथ मिलकर खाड़ी देशों में फूड चेन सप्लाई चेन स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। सौर ऊर्जा, स्मार्ट ऑटोमेशन, एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्री 4.0 जैसे क्षेत्रों में यूएई को मप्र में निवेश का न्यौता भी दिया। सीएम ने जेयूदी से कहा कि सीईपीए साझेदारी के जरिए यूएई के लिए निवेश, व्यापार और तकनीकी सहयोग के नए द्वार खोलने के लिए तैयार है।

क्रूज टू​रिज्म में 500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

वन टू वन मुलाकात में शराफ डीजी ग्रुप के चेयरमैन इब्राहिम शराफ ने मप्र में 30-50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से रेल साइडिंग लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना का प्रस्ताव दिया। एस्सार अल घुरैर इन्वेस्टमेंट के प्रतिनिधि योसेफ अल गुरैर ने खाद्य प्रसंस्करण, खाद्य तेल शोधन इकाई और कोल्ड चेन वेयरहाउस परियोजनाओं पर चर्चा की।

कोनेरिस ग्रुप के सीईओ भरत भाटिया ने 75 मिलियन यूएस डॉलर लागत का स्टील प्लांट की स्थापना की योजना बताई। सीएम ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के निदेशक सलीम एमए से वन-टू-वन मुलाकात कर मप्र में खाद्य एवं कृषि-प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना के लिए आमंत्रित किया। स्पैन कम्युनिकेशन्स के सीईओ नरेश खेतरपाल ने राज्य में पर्यटन, नेचुरोपैथी रिसॉर्ट और क्रूज़ टूरिज्म को प्रोत्साहित करने 500 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया।



Source link