10 साल बाद भी कॉलोनियों का विकास नहीं: इंदौर में 17 कॉलोनाइजरों को नोटिस, मांगा जवाब; जल्द काम शुरू नहीं किया तो होगी कार्रवाई – Indore News

10 साल बाद भी कॉलोनियों का विकास नहीं:  इंदौर में 17 कॉलोनाइजरों को नोटिस, मांगा जवाब; जल्द काम शुरू नहीं किया तो होगी कार्रवाई – Indore News



इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

10 साल से ज्यादा समय होने के बावजूद कॉलोनियों का डेवलपमेंट नहीं करने वालों के खिलाफ इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने ऐसी अनियमितताएं बरतने वाले 17 कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते

.

इन कॉलोनाइजरों को कहा गया है कि क्यों न उनके मॉडगेज प्लॉट्स राजसात कर लिए जाए और उससे कॉलोनियों का डेवलपमेंट किया जाए। दरअसल इन कॉलोनियों में एप्रोच रोड, कॉलोनी की सड़कें, बिजली के पोल, पानी, ड्रेनेज आदि काम पूरे नहीं किए गए हैं।

जिन कॉलोनियों का डेवलपमेंट नहीं हुआ है। उनमें सतगुरु नगर, गिरीराज वैली 1 और 2, क्रिसेंट गार्डन सिटी, गार्डन सिटी, श्री रेसीडेंसी, शिव शक्ति नगर, रुचि लाइफ स्कैप, गिरीराज सिटी, अल्फा इंडस्ट्रियल, लुणावत कॉसमॉस, ज्ञान शीला सिटी, शुभम सिटी, सुपर सिटी, न्यू शांति बिहार कॉलोनी और ब्रजधाम कॉलोनी हैं।



Source link