14 ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठ रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण: जनसुनवाई में सड़क निर्माण की मांग की; बोले- काम शुरू नहीं हुआ तो चक्काजाम करेंगे – Raisen News

14 ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठ रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण:  जनसुनवाई में सड़क निर्माण की मांग की; बोले- काम शुरू नहीं हुआ तो चक्काजाम करेंगे – Raisen News


कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण करने आश्वासन दिया है। 

रायसेन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण की मांग को लेकर चिलवाहा गांव के ग्रामीण पहुंचे। 14 ट्रैक्टर-ट्रालियों से आए करीब 200 ग्रामीणों ने कलेक्टर के सामने अपनी समस्याएं रखीं।

.

उन्होंने कहा कि चिलवाहा पंचायत के अंतर्गत आने वाले बड़कुई, घटाकझार, महुआखेड़ा, गुराखाडी और नयापुरा गांव की यह समस्या है। पिछले दो साल से 5.50 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण स्वीकृत है। ग्रामीणों ने बताया वन विभाग के हस्तक्षेप के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में लोगों और वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। कई बार गंभीर स्थिति में महिलाओं की रास्ते में ही मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अगली जनसुनवाई में चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से स्वीकृत सड़क निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण करने आश्वासन दिया है।

देखिए तस्वीरें…



Source link