Last Updated:
क्रिकेटर यश दयाल को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
यश दयाल को यौन उत्पीड़न मामले में राहत मिल गई है.
हाइलाइट्स
- यश दयाल की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक.
- क्रिकेटर यश दयाल पर इंदिरापुरम थाने में दर्ज है मुकदमा.
- आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं यश दयाल.
यश दयाल की याचिका पर जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अनिल कुमार की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. यश के वकील गौरव त्रिपाठी ने कहा, ‘हमने एफआईआर को चुनौती दी है जो इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया गया.’ वकील ने बताया कि कोर्ट ने अगली सुनवाई तक यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. पीड़िता को कोर्ट में बुलाया गया है, ताकि वह अपना जवाब दाखिल कर सके. इसके बाद कोर्ट यह तय होगा कि एफआईआर बनी रहे, या इसे निरस्त किया जाए.
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यह भी कहा, ‘आपको एक दिन, दो दिन, तीन दिन तक मूर्ख बनाया जा सकता था… लेकिन पांच साल… आप पांच साल के लिए रिश्ते में हैं… किसी को पांच साल तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता.’ यश दयाल ने अपनी याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है. इसी के साथ पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है.
आरसीबी के स्टार क्रिकेटर हैं यश
यश दयाल भारत के लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए 15 मैच में 13 विकेट झटके थे. उन्होंने अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 41 विकेट मिले हैं. यश दयाल को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें