Last Updated:
Gwalior Suicide Case: ग्वालियर में महिला ने आत्महत्या से पहले छोड़ा सुसाइड नोट, पड़ोसी पर शादी का झांसा देने और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए. जांच जारी.
ग्वालियर सुसाइड केस
हाइलाइट्स
- महिला ने पड़ोसी की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की.
- सुसाइड नोट में पड़ोसी पर शादी का झांसा देने का आरोप.
- पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
सुशील कौषिक, ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 30 साल की वर्षा जादौन ने पड़ोसी की धोखेबाजी और धमकियों से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, आरोप सीधा पड़ोसी पर
सुसाइड नोट में वर्षा ने लिखा है कि लोकेन्द्र ने मुझसे शादी की, एक साल तक साथ रहा, अब साथ रहने से मना कर रहा है. धमकी दी ‘तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मेरे पापा नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूता है.’ वर्षा ने लिखा कि उसके बेटे और ससुराल वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस के मुताबिक, महिला का पति पिछले तीन महीने से दिल्ली में नौकरी कर रहा है, और ससुर गांव में खेती देखने गए थे. सोमवार दोपहर तक जब वर्षा ने दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों को शक हुआ.
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की तैयारी