Bhopal News: पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा, मेरा बाप नेता है…पड़ोसी की धमकी से महिला ने उठाया खौफनाक कदम

Bhopal News: पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा, मेरा बाप नेता है…पड़ोसी की धमकी से महिला ने उठाया खौफनाक कदम


Last Updated:

Gwalior Suicide Case: ग्वालियर में महिला ने आत्महत्या से पहले छोड़ा सुसाइड नोट, पड़ोसी पर शादी का झांसा देने और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए. जांच जारी.

ग्वालियर सुसाइड केस

हाइलाइट्स

  • महिला ने पड़ोसी की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की.
  • सुसाइड नोट में पड़ोसी पर शादी का झांसा देने का आरोप.
  • पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

सुशील कौषिक, ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 30 साल की वर्षा जादौन ने पड़ोसी की धोखेबाजी और धमकियों से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मासूम चार साल का बेटा बगल में बेखबर सो रहा था, जब मां ने यह खौफनाक कदम उठाया.

2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, आरोप सीधा पड़ोसी पर

घटना ग्वालियर की लाइन नंबर 13, हजीरा इलाके की है. महिला ने खुदकुशी से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने पड़ोसी लोकेन्द्र शेखावत को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

सुसाइड नोट में वर्षा ने लिखा है कि लोकेन्द्र ने मुझसे शादी की, एक साल तक साथ रहा, अब साथ रहने से मना कर रहा है. धमकी दी तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मेरे पापा नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूता है.’ वर्षा ने लिखा कि उसके बेटे और ससुराल वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गई.

पति दिल्ली में, ससुर गांव में घर में सिर्फ वर्षा और मासूम बेटा

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति पिछले तीन महीने से दिल्ली में नौकरी कर रहा है, और ससुर गांव में खेती देखने गए थे. सोमवार दोपहर तक जब वर्षा ने दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों को शक हुआ.

उन्होंने रिश्तेदारों और पुलिस को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया. अंदर वर्षा की लाश फांसी पर झूल रही थी, और पास ही बेटा सो रहा था.

पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की तैयारी

CSP रोबिन जैन ने बताया कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और टेक्निकल जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोकेन्द्र और उसके दोस्त पर भी साजिश और धमकी की धाराओं में केस दर्ज हो सकता है.

homemadhya-pradesh

‘तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा’…पड़ोसी की धमकी से महिला उठाया खौफनाक कदम



Source link