Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश के जबलपुर में झमाझम बारिश में ब्रेक जरूर लग गया है, लेकिन मौसम की ये चाल अभी बनी रहेगी. जानें नया अपडेट
हाइलाइट्स
- जबलपुर में भारी बारिश थमी, रिमझिम जारी रहेगी
- बरगी बांध के 5 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है
- जबलपुर में अब तक 22.5 इंच बारिश दर्ज की गई
बारिश का कोटा पहुंचा साढ़े 22 इंच पार
जबलपुर जिले में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो पिछले एक हफ्ते के मुकाबले ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. जिले में सूर्यास्त देर शाम 7 बजे हो रहा है. सीजन में अब तक जबलपुर में साढ़े 22 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि पिछले साल आज तक सिर्फ 13 इंच बारिश हुई थी.
जबलपुर एक ऐसा शहर है जहां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के मुकाबले सबसे ज्यादा बारिश होती है. जबलपुर में जुलाई महीने की सामान्य बारिश 17 इंच है. जहां महीने के करीब 15 दिन पानी बरसता ही है. साल 1930 में जुलाई महीने में ही 45 इंच बारिश मात्र जबलपुर में दर्ज की गई थी. जो सबसे ज्यादा थी.
बरगी बांध के गेट बंद होने के कगार पर
जबलपुर सहित महाकौशल आंचल मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी में बीते दिनों से बारिश कम हो रही है. जिसके चलते जल की आवक कम हुई है. लिहाजा बरगी बांध के 21 में से खुले 5 गेटों को भी जल्द ही बंद किया जा सकता है. जबलपुर जिले में मौसम साफ होने के कारण टूरिस्ट प्लेस में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. वही कांवरिए भी रिमझिम फुहार के बीच पैदल यात्रा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.