Tips and Tricks: चूहे, छिपकली और कॉकरोच से हैं परेशान, घर के कोनों में रख दें ये गोली, हमेशा के लिए मिल जाएगी मुक्ति!

Tips and Tricks: चूहे, छिपकली और कॉकरोच से हैं परेशान, घर के कोनों में रख दें ये गोली, हमेशा के लिए मिल जाएगी मुक्ति!


Last Updated:

Home Hacks: बरसात का मौसम आने के साथ ही घर में कई तरह के अनचाहे मेहमान का आगमन होने लगता है. इसमें चूहे, छिपकली, कॉकरोच, चीटियां और मच्छर शामिल है. लोकल एक टीम के माध्यम से जानेंगे कैसे घरेलू उपाय के जरिए इनसे राहत पा सकते हैं.

आमतौर पर देखा जाता है कि छोटे कीड़े-मकोड़े और चूहे, छिपकलियों से लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर इन कीड़े-मकोड़ों की संभावित जगहों पर रख सकते हैं.

tips

इसके लिए आपको सबसे पहले एक प्याज और लहसुन को थोड़े से पानी के साथ मिक्सर में मिक्स कर लेना है. इसके बाद इसे छन्नी की मदद से छान लेना है. अब इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर अपने पास रख लेना है. लो जी, बन गया आपका घरेलू नुस्खा.

tips

अब इसे एक प्लेट में रखकर गोलियों को छिपकली की संभावित जगहों पर रख दें. इसमें किचन के कोने, बर्तन, अलमारी और सिंक शामिल हैं. सिर्फ एक गोली रखने से ही छोटे कीट और छिपकली भाग जाती हैं.

tips

बता दें, ये नुस्खा इसलिए भी असरदार है, क्योंकि इसकी तेज गंध से कीट दूर भागते हैं. साथ ही यदि चूहे और कॉकरोच को घर से भगाना है, तो कॉफी और तंबाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

tips

इसकी मजबूत गंध से ऐसे जानवर दूर भागते हैं. अगर आप तंबाकू नहीं रखना चाहते, तो दातुन या नीम के सूखे पत्ते इसकी जगह शामिल कर सकते हैं.

tips

साथ ही यह नुस्खा बेहद सस्ता भी है. ये सामग्री आप सिर्फ 10 रुपये में तैयार कर सकते हैं. साथ ही ये केमिकल रहित है और खास बात यह भी है कि ये न सिर्फ चूहे और कॉकरोच, बल्कि छिपकलियों, चींटियों और मच्छरों को भी भगाता है.

tips

इन नुस्खों को आजमाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को इससे दूर रखें, क्योंकि इसे खाने या गंदे हाथ मुंह में जाने पर नुकसान भी हो सकता है. साथ ही गोली को हर 7 से 10 दिन में बदलें या गंध कम लगने पर फिर से तैयार करें.

tips

हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे कारगर होती हैं, लेकिन गंभीर कीट संक्रमण जैसे बहुत बार कॉकरोच या मच्छर के मामले में बाजारी स्प्रे या प्रोफेशनल सर्विस की जरूरत हो सकती है. तंबाकू-कॉफी गोली एक सरल, सस्ती और प्रभावी उपाय है.

tips

अगर आपको घर में छिपकली या छोटे कीट परेशान कर रहे हैं, तो इस नुस्खे से घर को सुरक्षित, स्वच्छ और कीट मुक्त रखकर आप अपनी और परिवार की सेहत सुरक्षित कर सकेंगे.

tips

नोट- इस विधि में उपयोगी सामग्रियों की जानकारी आम घरेलू नुस्खे पर आधारित है. लोकल18 इसे प्रमाणित नहीं करता है.

homelifestyle

चूहे, छिपकली और कॉकरोच से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, मिल जाएगी मुक्ति



Source link