लॉर्ड्स. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर स्माइल नजर आ रही थी. गिल ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि ये टेस्ट मैच इतने करीब तक गया. गिल ने आगे कहा कि हम आज सुबह काफी आत्मविश्वास के साथ आए थे, हमारी काफी बल्लेबाजी बाकी थी. हमें टॉप ऑर्डर में कुछ साझेदारियों की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. गिल ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमसे बेहतर खेले.शुभमन गिल ने आगे कहा कि लेकिन जीत की उम्मीद हमेशा बनी रहती है. टारगेट बहुत बड़ा नहीं था, एक पार्टनरशिप होती और हम मैच में वापस आ जाते. गिल ने रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि जड्डू काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके लिए कोई मैसेज नहीं भेजा गया. हम बस चाहते थे कि वो और पीछे के बल्लेबाज खेलते रहें. शुभमन गिल से जब पहली पारी में ऋषभ पंत के रन आउट होने पर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि अगर पहली पारी में हमें बढ़त मिल जाती, तो वो काफी अहम साबित होती. गिल ने भारत की दूसरी पारी में विकेटों के पतन पर कहा कि मैच के हालात काफी तेजी से बदल रहे थे, हम जब बल्लेबाजी करने उतरे तो आखिरी घंटों में बेहतर परफॉर्म कर सकते थे. गिल ने आगे कहा कि सीरीज का स्कोर हमारे प्रदर्शन को नहीं बताता.