कंपनी अपनी कारों को तमिलनाडु के थूथुकुडी में VinFast के आगामी फैक्ट्री में लोकली असेंबल करेगी. ये फैक्ट्री कंपनी के भारत में $500 मिलियन इंवेस्टमेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पूरी क्षमता पर सालाना 150,000 यूनिट्स प्रोड्यूस करने की उम्मीद है, जिससे लगभग 3,500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
VinFast 27 शहरों में 32 डीलरशिप स्टैब्लिश करने की योजना बना रही है, जिससे सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स को शामिल करने वाला मजबूत 3S इकोसिस्टम बनेगा. शुरुआती दौर में प्रमुख शहरी केंद्रों और उभरते हुए EV हब पर फोकस किया जाएगा, जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झांसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा शामिल हैं.
मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV
VF7 एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है जिसे इटली के टोरिनो डिज़ाइन के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है. ग्लोबल लेवल पर, इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाता है: इको और प्लस. इको वेरिएंट में फ्रंट-व्हील ड्राइव है, जो 172 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है, जबकि प्लस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है, जो 344 बीएचपी और 500 एनएम का टॉर्क देता है.
पावर आउटपुट और रेंज
VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जो दो ट्रिम्स में आती है: इको और प्लस, जो क्रमशः 172 बीएचपी और 198 बीएचपी ऑफर करती हैं. पावर 59.6 kWh बैटरी से आती है, जो ट्रिम के मुताबिक लगभग 381 से 399 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.