अवैध कॉलोनियों में नए भूखंडों का नामांतरण बंद: राजगढ़ कलेक्टर बोले-राजस्व प्रकरणों के जल्द निपटाएं, विकास कार्य भी रोके – rajgarh (MP) News

अवैध कॉलोनियों में नए भूखंडों का नामांतरण बंद:  राजगढ़ कलेक्टर बोले-राजस्व प्रकरणों के जल्द निपटाएं, विकास कार्य भी रोके – rajgarh (MP) News



राजगढ़ के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने अवैध कॉलोनियों में नए भूखंडों के नामांतरण पर रोक लगा दी है। बुधवार को जिला राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्णय लिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि केवल पहले से खरीदे गए भूखंडों का ही पुनर्व

.

राजस्व न्यायालयों के पुराने प्रकरणों के निपटारे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दो से पांच वर्ष पुराने मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। नामांतरण के लंबित मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने साइबर तहसील के मामलों में तेजी लाने को कहा है। जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए हैं। हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को जल्द राहत देने और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम राजगढ़ रत्नेश श्रीवास्तव, एसडीएम ब्यावरा गीतांजलि शर्मा, एसडीएम नरसिंहगढ़ सुशील कुमार और सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।



Source link