रहस्यों से भरा पहाड़! जो भी गया…उसने मुंह न खोला, कुछ बताया तो हुई अनहोनी

रहस्यों से भरा पहाड़! जो भी गया…उसने मुंह न खोला, कुछ बताया तो हुई अनहोनी


Last Updated:

Chhatarpur News: बम्होरी गांव निवासी रामदास गौतम (90) ने लोकल 18 को बताया कि हमारे पुरखे भी बताते आए कि यह पहाड़ एक चमत्कारी पहाड़ है. भगवान कालेश्वर बाबा महाराज का यहां स्थान है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर के गौरिहार जनपद के अंतर्गत आने वाले प्रकाश बम्होरी गांव में एक ऐसा भी पहाड़ है, जो चमत्कार के लिए जाना जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक, जब बारिश होती है, तो इस पहाड़ से बारिश का पानी नीचे नहीं आता है. कितनी भी बारिश हो जाए लेकिन पहाड़ से पानी कभी भी रिसता नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के ऊपर तालाब, गुफाएं और जंगली जानवर रहते हैं. साथ ही यहां पुराने संत तपस्या भी करते थे लेकिन गांव वाले वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं. जो भी वहां पहुंच जाता है, उसे यह राज छिपाना होता है. अगर नहीं छिपाता है, तो उसके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है.

बम्होरी गांव के रहने वाले रामदास गौतम (90) लोकल 18 को बताते हैं कि हमारे पुरखे भी बताते आए हैं कि यह पहाड़ चमत्कारी पहाड़ है. यहां भगवान कालेश्वर बाबा महाराज का स्थान है. कालेश्वर भगवान की ही शक्ति है कि इस पहाड़ की लकड़ी कोई भी नहीं काटता है. वहीं कितनी भी भयंकर बारिश हो जाए लेकिन इस पहाड़ में सारा का सारा पानी समा जाता है. यह पानी नीचे भी देखने को नहीं मिलता है. आपको कुछ देर के लिए पानी दिखेगा लेकिन इसके बाद यह पानी कहीं समा जाता है.

गोद में गणपति लिए यहां विराजमान हैं महादेव, चमत्कारी है ये कछुए वाला मंदिर

राज बताने वाले के साथ होती है अनहोनी?
वह आगे बताते हैं कि इस पहाड़ पर तालाब हैं, गुफाएं हैं और जंगली जानवर रहते हैं. यहां संत मुनि भी तपस्या करते थे, हालांकि उन्होंने तो आज तक नहीं देखा है लेकिन जिसने भी देखा है, उसने अगर किसी को बताया है, तो उसके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है. वहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है. सिर्फ कालेश्वर भगवान के दर्शन ही लोग कर पाते हैं. इसके आगे पहाड़ पर वो नहीं जा पाते हैं.

पहाड़ को नुकसान पहुंचाया, तो विनाश तय
गांव के लोगों का मानना है कि इस पहाड़ की गुफाओं में आज भी तपस्वी तप करते हैं लेकिन कोई उन्हें देख नहीं सकता. पहाड़ के शिखर पर कालेश्वर मंदिर स्थित है, जहां भक्त नमन करते हैं. गांववालों का कहना है कि अगर किसी ने अनजाने में गलती की, तो भगवान क्षमा कर देते हैं लेकिन जिसने जान-बूझकर पहाड़ को नुकसान पहुंचाया, तो उसका विनाश तय है.

homeajab-gajab

रहस्यों से भरा पहाड़! जो भी गया…उसने मुंह न खोला, कुछ बताया तो हुई अनहोनी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link