Last Updated:
Ravi Shastri 2 turning points india lost Lords Test: रवि शास्त्री ने भारत के लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से मिली हार के 2 टर्निंग प्वॉइंट बताए हैं.टीम इंडिया के पूर्व कोच ने हार के बाद अपने रिव्यू में इस टेस्ट में …और पढ़ें
रवि शास्त्री ने कहां चूक गई टीम इंडिया.
हाइलाइट्स
- भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में करीबी हार मिली
- टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है
- शास्त्री ने भारत के हार की वजह बताई
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘इस टेस्ट मैच में मेरे लिए पहला टर्निंग प्वाइंट ऋषभ पंत का आउट होना (पहली पारी में) था.’ शास्त्री ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की सूझबूझ की सराहना की, जिन्होंने तीसरे दिन लंच के समय पंत को 74 रन पर रन आउट किया. उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स ने पंत को रन आउट करने के लिए अद्भुत सूझबूझ का परिचय दिया. अगर यह विकेट नहीं गिरता तो भारत अच्छी स्थिति में पहुंच जाता.’
करुण नायर और केएल राहुल ने चौथे दिन दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन तक पहुंचाया था, लेकिन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की गेंद पर करुण ने कोई शॉट नहीं खेला और पगबाधा आउट करार दे दिए गए. इससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई और इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिल गया.शास्त्री ने कहा, ‘करुण नायर की एकाग्रता को लेकर यह बहुत बड़ी चूक थी. उन्होंने एक सीधी गेंद को छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए रास्ता खोल दिया. मैच का वह महत्वपूर्ण दौर था और मुझे लगता है कि इससे मैच की स्थिति बदल गई.’
‘उनका डिफेंस काफी मजबूत था’
पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय शीर्ष क्रम को दूसरी पारी में थोड़ी अधिक समझदारी दिखानी चाहिए थी. शास्त्री ने कहा, ‘क्योंकि हमने देखा कि जब सिराज ने बल्लेबाजी की, जब बुमराह ने बल्लेबाजी की, जब जडेजा ने बल्लेबाजी की, एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई, तो उन्होंने शायद ही कोई गलती की. उनका डिफेंस काफी मजबूत था और पांचवें दिन लंच के समय लग रहा था कि मैच अगले 10 मिनट में समाप्त हो जाएगा. ऐसे में 82 या 83 रन के अंतर को 22 रन पर लाना बड़ी उपलब्धि थी. इससे पता चलता है कि यदि चौथे दिन शीर्ष क्रम ने थोड़ी दृढ़ता दिखाई होती तो यह मैच भारत जीत जाता.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें