उमरिया जिला मुख्यालय के विनायक टाउन में मंगलवार रात एक घटना ने सभी को हिला दिया। स्वप्निल गुप्ता के घर के आंगन में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय परिवार घर में ही मौजूद था।
.
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गई। सुरक्षा के लिहाज से तत्काल बिजली की आपूर्ति को मीटर से काट दिया गया।
आग में आंगन में खड़ी दो बाइक और साइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड और पड़ोसियों के प्रयास से आग को और फैलने से रोक लिया गया। हालांकि तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।