विनायक टाउन में घर के आंगन में लगी आग: दो बाइक और साइकिल जलकर राख, फायर ब्रिगेड और पड़ोसियों ने पाया काबू – Umaria News

विनायक टाउन में घर के आंगन में लगी आग:  दो बाइक और साइकिल जलकर राख, फायर ब्रिगेड और पड़ोसियों ने पाया काबू – Umaria News



उमरिया जिला मुख्यालय के विनायक टाउन में मंगलवार रात एक घटना ने सभी को हिला दिया। स्वप्निल गुप्ता के घर के आंगन में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय परिवार घर में ही मौजूद था।

.

घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गई। सुरक्षा के लिहाज से तत्काल बिजली की आपूर्ति को मीटर से काट दिया गया।

आग में आंगन में खड़ी दो बाइक और साइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड और पड़ोसियों के प्रयास से आग को और फैलने से रोक लिया गया। हालांकि तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।



Source link