इंदौर के धरावरा धाम के पास मंगलवार रात एक सड़क हादसे में ढाबा संचालक की मौत हो गई, जबकि उसका कुक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गए थे और रात में लौटते समय उनकी बाइक को कंटेनर ने टक्कर मार दी।
.
पुलिस के मुताबिक हादसा धार रोड स्थित धरावरा धाम के पास हुआ। ग्राम बनोदा धन्नड़ निवासी सचिन मालवीय (25) अपने साथी चेतन के साथ बाइक से लौट रहा था। चेतन राजस्थान का निवासी है और सचिन के ढाबे में कुक का काम करता है। रास्ते में एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेतन घायल हो गया।
परिजनों ने बताया कि सचिन हाईवे किनारे एक ढाबा संचालित करता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में एक छोटी बहन है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। उसके पिता खेती करते हैं।
पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन और ड्राइवर की तलाश जारी है।