Last Updated:
Bengaluru Stampede: कर्नाटक कैबिनेट ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला जस्टिस …और पढ़ें
कर्नाटक सरकार ने क्रिमिनल केस चलाने को दी हरी झंडी.
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा घायल थे
- इस रिपोर्ट में विराट कोहली के नाम का भी जिक्र किया गया है
- कर्नाटक सरकार ने इस मामले में क्रिमिनिल केस दर्ज करने की दी मंजूरी
नई दिल्ली. बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री डे परेड के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की गुरुवार को रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट में भगदड़ का जिम्मेदार आरसीबी फ्रेंचाइजी को बताया गया है. इसमें विराट कोहली का भी जिक्र किया गया है. कर्नाटक कैबिनेट ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला जस्टिस माइकल डी’कुन्हा आयोग की अंतिम रिपोर्ट स्वीकार करने के बाद लिया गया है.
जस्टिस माइकल डी’कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जो 11 जुलाई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपी गई थी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट और बेंगलुरु पुलिस 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए सीधे जिम्मेदार हैं. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
रिटायर्ड जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अगुआई में एक सदस्यीय जांच आयोग ने पाया कि सभी संबंधित पक्षों ने भीड़ को सुरक्षित रूप से संभालना असंभव होने के बावजूद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. रिपोर्ट में सभी पक्षों द्वारा ‘गंभीर लापरवाही और कर्तव्य की उपेक्षा‘ का उल्लेख किया गया है. आईपीएल विजेता टीम की एक झलक पाने की उम्मीद में सैकड़ों आरसीबी प्रशंसक स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे. विधान सौधा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया था, जो एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर था. अनियंत्रित भीड़ के बढ़ने से लगभग 3.25 बजे भगदड़ मच गई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें