कलेक्टर-एसपी की बैठक में लिए गए निर्णय।
खरगोन में 11 अगस्त को भगवान सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला निकलेगा। इससे पहले 27 जुलाई को जैतापुर क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से भी शिवडोला निकलेगा। एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जरूरी निर्णय लिए
.
कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी धर्मराज मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकियों की ऊंचाई 16 फीट से ज्यादा नहीं होगी। बड़े ट्रालों पर झांकियां नहीं बनाई जाएंगी। सभी स्टॉल लगाने वालों को टीआई को जानकारी देनी होगी।
गानों की सूची थाने में जमा करनी होगी आयोजकों को भड़काऊ और आपत्तिजनक गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। धार्मिक संगीत और गानों की सूची थाने में जमा करनी होगी। झांकियां, नृत्य दल, अखाड़ा दल और अन्य सांस्कृतिक समूहों को अपने सदस्यों की जानकारी शिवडोला समिति, एसडीएम और टीआई को देनी होगी।
‘परंपरागत गरिमा के अनुरूप आयोजित होगा शिवडोला’ समिति सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि शिवडोला शांति, समरसता और परंपरागत गरिमा के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। बैठक में एएसपी शकुन्तला रुहल, एसडीएम बीएस कलेश, सीएमओ कमला कौल, टीआई बीएल मंडलोई और शिवडोला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।