Last Updated:
Snake Bites Snake Catcher: मध्य प्रदेश में स्नेक कैचर दीपक माहाबार को गले में लपेटे सांप ने काट लिया. अस्पताल में इलाज के बाद भी नहीं बच सके, पुलिस ने जांच शुरू की.
स्नेक कैचर को सांप ने डसा
42 वर्षीय दीपक माहाबार, जो पेशे से सांप पकड़ने वाले (Snake Catcher) थे, की एक दुर्लभ और दर्दनाक घटना में मौत हो गई. उन्होंने एक बार फिर किसी घर में घुसे सांप को पकड़ने के लिए कॉल रिसीव की जैसी कॉल वो पिछले 10 सालों से करते आ रहे थे. यह कॉल आई थी राघोगढ़ के बरबतपुरा क्षेत्र से. दीपक ने सांप को सफलतापूर्वक पकड़ लिया, लेकिन उसी समय उन्हें याद आया कि उनके बेटे की स्कूल की छुट्टी हो रही है. उन्होंने सांप को गले में लपेटा और बाइक से स्कूल की ओर निकल पड़े.
घर लौटते समय, गले में लिपटे उसी सांप ने उन्हें हाथ पर काट लिया. दीपक ने फौरन एक दोस्त को फोन किया और मदद मांगी. उन्हें पहले राघोगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गुना जिला अस्पताल रेफर किया गया. शाम तक उनकी हालत में सुधार दिखा और वे घर लौट आए. लेकिन रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें फिर अस्पताल ले गए, जहां मंगलवार तड़के 4 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया.
दीपक जेपी यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे और बिना किसी शुल्क के सैकड़ों सांपों को बचाकर जंगल में छोड़ चुके थे. वे क्षेत्र में एक जिम्मेदार और साहसी स्नेक कैचर के रूप में पहचाने जाते थे. उनके एक दोस्त ने बताया कि शाम को हालत बेहतर थी, लेकिन फिर रात में अचानक बिगड़ गई. सांप ने उन्हें दोपहर 12 या 1 बजे काटा था, मौत सुबह 4 बजे हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.