Last Updated:
हसीन जहां को मोहम्मद शमी का बेटी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना रास नहीं आया. हसीन जहां ने शमी को गैरजिम्मेदार पिता बताया और कहा कि वह अच्छा बनने का एक्टिंग करता है.
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को गैरजिम्मेदार पिता करार दिया.
हाइलाइट्स
- बेटी के जन्मदिन पर हसीन जहां ने शमी पर साधा निशाना.
- मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दी थी शुभकामनाएं.
- हसीन जहां ने क्रिकेटर के पोस्ट पर उठाए सवाल.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी. एक साल बाद बेटी आयरा के रूप में उनकी जिंदगी में खुशी आई. हालांकि, शमी और हसीन जहां का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. इन दोनों की राहें 2018 में अलग हो गईं. तब से बेटी आयरा मां हसीन जहां के साथ रह रही है.
हसीन जहां ने इसके बाद मोहम्मद शमी के पोस्ट पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘ना ही बेटी से बात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देना, ना ही कोई गिफ्ट भेजना, ना बेटी के दिल में कोई पिता होने का एहसास दिलाना, कुछ नहीं करता है. जिन लोगों के सामने बहरूपिया बन कर अच्छा बनने का एक्टिंग करता है, वही लोग तुझे जूते ना मारें तो बताना. इंशाअल्लाह. क्योंकि सच्चाई एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाती है.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें