जबलपुर का लड़का, खुद को बताया कासगंज SP अंकिता शर्मा, QR कोड भेजकर मांगे पैसे

जबलपुर का लड़का, खुद को बताया कासगंज SP अंकिता शर्मा, QR कोड भेजकर मांगे पैसे


Last Updated:

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने खुद को कासगंज जिले का एसपी बताया. फिर उसने लोगों से पैसों की डिमंड की. फिलहाल यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ…और पढ़ें

जबलपुर में ठगी का चौंकाने वाला मामला.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर से ठगी का हैरान करने वाला मामला
  • ठग ने खुद को बताया कासगंज जिले का एसपी
  • शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जबलपुर. जबलपुर का रहने वाले एक युवक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला का एसपी बनकर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बना रहा था. इसकी शिकायत कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक तक पहुंची. फिर यूपी पुलिस जालसाज युवक की तलाश में जबलपुर पहुंच गई. जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माढ़ोताल इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने वाले अनिकेत को यूपी की साइबर टीम की मदद से तलाश किया गया था. इसके बाद यूपी पुलिस उसकी तलाश में जबलपुर पहुंची थी. फिर माढ़ोताल थाना पुलिस की मदद से उसकी तलाश की गई और अनिकेत को हिरासत में लिया गया.

अनिकेत बिल्थरे नाम का यह युवक पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने उत्तर प्रदेश जनपद कासगंज में पदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की फोटो को अपने WhatsApp की डीपी में लगाकर लोगों को ब्लैकमेल किया था.

ठग लोगों से मांगता था पैसे
8 जुलाई को कासगंज साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज की गई. बताया गया कि 7415068662 मोबाइल नंबर के जरिए लोगों को QR कोड भेजकर पैसों की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर लोगों को पुलिस कार्रवाई का धौंस भी दिखाया गया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों ने इस जालसाज की धमकी से डरकर पैसे दे दिए है. साइबर टीम की जांच के दौरान यह मोबाइल नंबर अब्दुल अरशद खान के नाम पर रजिस्टर मिला, लेकिन लोकेशन दूसरी जगह की दिख रही थी. जब साइबर सेल ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला कि मैसेज भेजने वाला शख्स जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहता है.

इसके बाद एक टीम जबलपुर आई और माढ़ोताल थाना पुलिस की मदद से अनिकेत बिल्थरे नाम के युवक को तलाश कर हिरासत में लिया. बहरहाल यूपी की पुलिस अनिकेत को लेकर रवाना हो चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अनिकेत ने कितने लोगों को मैसेज भेजा था और कितने लोगों के साथ इस तरह से ठगी की है.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

जबलपुर का लड़का, खुद को बताया कासगंज SP अंकिता शर्मा, QR कोड भेजकर मांगे पैसे



Source link