जिसने कभी लड़कर छोड़ दिया था टीम का साथ, अब वही कोच बनने की रेस में सबसे आगे

जिसने कभी लड़कर छोड़ दिया था टीम का साथ, अब वही कोच बनने की रेस में सबसे आगे


Last Updated:

Wriddhiman Saha Contention Bengal U-23 Coach: रिद्धिमान साहा बंगाल अंडर 23 क्रिकेट टीम के कोच बनने की दौड़ शामिल हैं. उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से रिटायर हुए 6 महीने हुए हैं. साहा वही विकेटकीपर हैं जिनका उनके…और पढ़ें

रिद्धिमान साहा को बंगाल अंडर 23 टीम का कोच बनाया जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • रिद्धिमान साहा का कैब के एक सदस्य से विवाद हो गया था
  • साहा कैब से लड़ाई कर त्रिपुरा चले गए थे
  • 40 टेस्ट खेल चुके साहा को कैब अपने कोच बनाने को देख रहा है

नई दिल्ली. रिद्धिमान साहा जल्द नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के 6 महीने बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक साहा कोचिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है. 40 वर्षीय साहा ने इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लीग चरण अभियान के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम के कोच होंगे. सीएबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘सीएबी के अधिकारी अगले हफ्ते तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फैसला कर लेंगे. निश्चित रूप से रिद्धिमान से बात हो चुकी है और अगले हफ्ते अंतिम फैसला लिया जाएगा. सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा रिद्धिमान साहा (Wridhiman Saha)  40 टेस्ट के साथ बंगाल का बड़ा नाम हैं.

उन्होंने कहा, ‘इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा. रिद्धिमान पहले से ही कई कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहद अनुभवी कोच रहे हैं. वह कोचिंग के प्रति जुनूनी हैं. उम्मीद है कि वह इसके लिए तैयार होंगे. वहीं दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरनदीप सिंह और विजय दहिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. दोनों ने इस पद के लिए आवेदन किया है.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23) के साथ सीनियर टीमों के लिए सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. सरनदीप वर्तमान में दिल्ली के मुख्य कोच हैं जबकि दहिया पहले भी कई मौकों पर राज्य टीम की कमान संभाल चुके हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच हैं और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के भी कोच रह चुके हैं. डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘तीन उम्मीदवार दौड़ में हैं. हमारे वर्तमान कोच सरनदीप और कोचिंग के अनुभवी दहिया दोनों साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं. तीसरे मजबूत उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर राजीव विनायक हैं.’

रिद्धिमान साहा का 2022 सीजन के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद वह इस टीम से अपना नाता तोड़ त्रिपुरा के लिए खेलने चले गए थे. हालांकि दो सीजन बाद फिर वो बंगाल लौट आए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जिसने कभी लड़कर छोड़ दिया था टीम का साथ, अब वही कोच बनने की रेस में सबसे आगे



Source link