Last Updated:
Wriddhiman Saha Contention Bengal U-23 Coach: रिद्धिमान साहा बंगाल अंडर 23 क्रिकेट टीम के कोच बनने की दौड़ शामिल हैं. उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से रिटायर हुए 6 महीने हुए हैं. साहा वही विकेटकीपर हैं जिनका उनके…और पढ़ें
रिद्धिमान साहा को बंगाल अंडर 23 टीम का कोच बनाया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- रिद्धिमान साहा का कैब के एक सदस्य से विवाद हो गया था
- साहा कैब से लड़ाई कर त्रिपुरा चले गए थे
- 40 टेस्ट खेल चुके साहा को कैब अपने कोच बनाने को देख रहा है
नई दिल्ली. रिद्धिमान साहा जल्द नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के 6 महीने बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक साहा कोचिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है. 40 वर्षीय साहा ने इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लीग चरण अभियान के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
रिद्धिमान साहा का 2022 सीजन के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद वह इस टीम से अपना नाता तोड़ त्रिपुरा के लिए खेलने चले गए थे. हालांकि दो सीजन बाद फिर वो बंगाल लौट आए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें