भोपाल में धंसी सड़क…गड्‌ढा इतना गहरा कि कार समां जाए: 8 फीट गहरा-10 फीट चौड़ा गड्‌ढा; बोर्ड ऑफिस-एमपी नगर में बड़ा हादसा होने से बचा – Bhopal News

भोपाल में धंसी सड़क…गड्‌ढा इतना गहरा कि कार समां जाए:  8 फीट गहरा-10 फीट चौड़ा गड्‌ढा; बोर्ड ऑफिस-एमपी नगर में बड़ा हादसा होने से बचा – Bhopal News



तेज बारिश के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सड़क धंस गई। सड़क पर 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्‌ढा हो गया। ये इतना गहरा है कि कोई कार समां जाए। बोर्ड ऑफिस से एमपी नगर की ओर जाने वाली सड़क पर हादसा हुआ। गनीमत रही कि जब सड़क धंसी, तब कोई उसके ऊपर से

.

भोपाल की यह सड़क सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। दोपहर 1 बजे यह सड़क अचानक भरभराकर धंस गईं। इस दौरान कुछ गाड़ियां चपेट में आने से बच गईं। इसके बाद यहां जाम के हालात बन गए। एमपी नगर एसडीएम एलके खरे मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्‌ढे के आसपास बेरिकेडिंग कराई गई।

कांग्रेस नेता धरने पर बैठे सड़क के धंसने के बाद सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया गड्‌ढे के किनारे पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है। जब हादसा हुआ, तब मैं यहां से गुजर रहा था। यदि कोई कार यहां से गुजरती तो पूरा परिवार हादसे का शिकार हो सकता था।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह कहते हैं कि जब तक रहेंगी सड़क, तब तक रहेंगे गड्ढे। वे यहां आकर देखें और पता लगाए कि यह भ्रष्टाचार का कितना बड़ा नमूना है। सरकार इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें।

23 साल पहले सीपीए ने पीडब्ल्यूडी को सौंपी थी सड़क एसडीएम खरे ने बताया, ज्योति टॉकीज के सामने पुराना फुटपाथ बना है। इस पर पुराना नाला है। नाले की मिट्‌टी खिसकने से सड़क धंस गईं। यह रोड राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) ने पीडब्ल्यूडी को साल 2002 को सौंपी थी। तब से पीडब्ल्यूडी का डिवीजन नंबर-2 मेंटेनेंस कर रहा है।

आज ही कराएंगे रिपेयर एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों से बात की है। सड़क को आज ही रिपेयर करवा रहे हैं। ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।



Source link