Last Updated:
Carrot Grass Control Tips: हमारे खेतों में एक ऐसी घास भी उगती है, जो फसलों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसान तथा पशुओं के लिए भी बेहद हानिकारक है. इस घास के लगातार संपर्क में रहने से मनुष्यों में अस्थमा, डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एलर्जी, बुखार सहित अन्य कई गंभीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है. लेकिन कुछ उपायों से इस गाजर घास को नष्ट किया जा सकता है.
क्या आपको पता है कि हमारे खेतों में एक ऐसी घास भी उगती है, जो फसलों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसान तथा पशुओं के लिए भी बेहद हानिकारक है. जानकार बताते हैं कि इस घास के संपर्क मात्र में आने से मनुष्यों में एलर्जी, बुखार, अस्थमा, चर्म रोग तथा कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

सफेद फूल से हर वक्त लदे रहने के कारण इसे सफेद टोपी तथा चटक चांदनी के नाम से भी संबोधित किया जाता है. हालांकि मुख्य रूप से इसे गाजर घास तथा कांग्रेस ग्रास के नाम से जाना जाता है.

कृषि वैज्ञानिकों की माने तो ये घास सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, मैक्सिको, वेस्टइंडीज, नेपाल, चीन, वियतनाम तथा आस्ट्रेलिया सहित दुनिया के 38 देशों में भी पाया जाता है. आश्चर्य की बात यह है कि ये घास जितनी आसानी से उग आते हैं, उतनी आसानी से सूखते नहीं हैं. इनका नाश करना मुश्किल है, लेकिन कुछ उपायों से इनका प्रबंधन किया जा सकता है.

छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ डॉ कमलेश ने बताया कि कांग्रेस घास में किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगने की अदभुत क्षमता होती है. यही कारण है कि इसे समुद्र तटीय क्षेत्रों, मध्यम से कम वर्षा वाले क्षेत्रों, जल से भरे स्थान तथा चट्टानी क्षेत्रों में भी बड़ी आसानी से देखा जाता है.

इसके पौधे खेतों के अलावा सड़क किनारे, रेलवे लाइनों तथा अनुपयोगी बंजर ज़मीनों पर भी उग आते हैं. वर्तमान में इनका प्रकोप खाद्यान्न, दलहन, तिलहन, सब्जियों और बागवानी वाली फसलों में मुख्य रूप से देखा जा रहा है.

सबसे डरावनी बात यह है कि इस घास के लगातार संपर्क में रहने से मनुष्यों में अस्थमा, डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एलर्जी, बुखार सहित अन्य कई गंभीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है. इतना ही नहीं, पशुओं के लिए यह घास अत्यधिक विषाक्त होती है. इसे खाने से उनमें अनेक प्रकार के रोग पैदा हो सकते हैं. इनमें दुधारू पशुओं के दूध में कड़वाहट तथा उत्पादकता में भी कमी जैसी बीमारियां मुख्य होती है.

बता दें कि पार्थेनियम ग्रास( गाजर घास) को खत्म करने के कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक इसके विनाश को लेकर कोई पुख्ता समाधान नहीं निकल सका है. हालांकि एट्राजीन, अलाक्लोर, ड्यूरान तथा मेट्रिबुजिन के लगातार प्रयोग से इसके विकास को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही 10 से 15 मिलीलीटर ग्लाइफोसेट को एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से इसे उगने से रोका जा सकता है.

इसके अलावा गाजर घास का नियंत्रण उनके प्राकृतिक शत्रुओं के ज़रिए भी किया जा सकता है. दरअसल, मेक्सिकन बीटल नामक एक कीट गाजर घास को खाने वाला कीट है, जिसे गाजर घास से ग्रसित स्थानों पर ही देखा जाता है. इस कीट के लार्वा और वयस्क पत्तियों को खाकर पौधे को सुखा देते हैं. ऐसे में यदि ये कीट दिखते हैं, तो उन्हें मारने की गलती नहीं करनी चाहिए.