सावधान शुभमन! मैनचेस्टर में टेटुआ दबा देता हैं इंग्लैंड, जीत के लिए तोड़ना होगा 90 साल का रिकॉर्ड

सावधान शुभमन! मैनचेस्टर में टेटुआ दबा देता हैं इंग्लैंड, जीत के लिए तोड़ना होगा 90 साल का रिकॉर्ड


Last Updated:

IND vs ENG fourth test at Manchester: भारतीय टीम मैनचेस्टर में आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. चौथे टेस्ट मैच से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय फैंस की धड़कन बढ़ा रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
  • भारत इस मैदान पर टेस्ट मैच कभी नहीं जीता है.
  • फैंस को टीम इंडिया से इतिहास बदलने की उम्मीद.
IND vs ENG 4th test at Manchester: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में करीबी मैच हारने वाली भारतीय टीम का आगे का रास्ता बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर होगा, जो भारत के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं है. भारतीय टीम इस मैदान पर 90 साल में 9 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं लेकिन जीत एक में भी नहीं मिली है.

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में पहला टेस्ट 1936 में खेला था. 25 से 28 जुलाई के बीच खेला गया यह मुकाबला बराबरी पर छूटा था. इसके बाद 1946 में भी भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया. लेकिन 1952 में रिजल्ट भारत के खिलाफ गया. आजादी के बाद पहली बार इंग्लैंड गई टीम इंडिया को मैनचेस्टर में पारी और 207 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 1959 में भारत यहां 171 रन से हारा. भारत ने यहां आखिरी टेस्ट 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेला था. तब भारत यहां पारी और 54 रन से हारा था.

कम करनी होगी 2 गलतियां
इंग्लैंड की टीम पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है. लेकिन यह भी एक आंकड़ा भर है. जैसे कि लॉर्ड्स में जिस अंदाज में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, वह बताता है कि दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं. लॉर्ड्स में वह टीम जीती, जिसने कम गलतियां कीं. शुभमन गिल को मैनचेस्टर में बस यही खयाल रखना होगा कि टीम गलतियां कम करे. कैच कम छोड़ें और एक्स्ट्रा रन कम लुटाएं. अगर भारतीय टीम गलतियां कम करती हैं तो मैनचेस्टर का इतिहास बदल सकती है.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

मैनचेस्टर में टेटुआ दबा देता हैं इंग्लैंड, जीत के लिए बदलना होगा इतिहास



Source link