Jabalpur Weather Update: बारिश का ब्रेक टूटा, जबलपुर में झमाझम ने बढ़ाई रौनक, लेकिन सड़कों की खुली पोल

Jabalpur Weather Update: बारिश का ब्रेक टूटा, जबलपुर में झमाझम ने बढ़ाई रौनक, लेकिन सड़कों की खुली पोल


Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में बारिश ने फिर यू-टर्न लिया है. बीते 12 घंटे में सवा इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे कुल आंकड़ा 24 इंच पार हो गया. बरगी डैम के गेट खुले हैं और नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है.

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बारिश में यू टर्न ले लिया है. कुछ दिनों से जहां एक तरफ बारिश में ब्रेक लगा गया था, वहीं अब जिले में झमाझम बारिश फिर से शुरू हो गई है.

b

जबलपुर जिले में बीते 12 घंटे में सवा इंच बारिश दर्ज की गई है., जिसके चलते जिले में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले के मौसम यूं ही बना रहेगा.

c

जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है.

d

महाकौशल क्षेत्र के मंडला और डिंडोरी जिले में हो रही बारिश के चलते बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में पानी अभी भी आ रहा है. जिसके चलते बरगी डैम के पांच गेट आधा मीटर तक अभी भी खुले हुए हैं.

e

नर्मदा नदी के उफान में आने के बाद घाटों में जल स्तर कम हुआ हैं. जिसके चलते घाटों में चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया. जिसे अब नगर निगम, जबलपुर हटाने का काम कर रहा है.

f

कभी तेज बारिश तो कभी सावन की फुहार के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. जहां सैलानी टूरिस्ट प्लेसों का लुफ्त उठा रहे हैं साथ ही प्रकृति की गोद जाकर नेचर का दीदार कर रहे हैं.

g

जबलपुर में 24 इंच बारिश से ही सड़कों के हाल बदहाल हो गए हैं. जो सड़क के कुछ महीने पहले ही बनी थी बारिश में बह गई. इतना ही नहीं मुख्य शहर की सड़कों से डामर और गिट्टी अलग-अलग दिखाई दे रही हैं. जिसे नगर निगम के निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी हैं.

homemadhya-pradesh

बारिश का ब्रेक टूटा, जबलपुर में झमाझम ने बढ़ाई रौनक, लेकिन सड़कों की खुली पोल



Source link