कांग्रेस ने निकाली अर्थी और फूंकी, स्मार्ट मीटर का विरोध: मंडला में कहा- बिना सहमति लगाए गए मीटर से बिल बढ़े – Mandla News

कांग्रेस ने निकाली अर्थी और फूंकी, स्मार्ट मीटर का विरोध:  मंडला में कहा- बिना सहमति लगाए गए मीटर से बिल बढ़े – Mandla News


कांग्रेस ने कंपनी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

मंडला में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर की अर्थी निकालकर बिजली कंपनी कार्यालय के सामने फूंक दी।

.

निवास विधायक बोले-बिजली बिल कई गुना बढ़े

कांग्रेस के निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों के बिजली बिल कई गुना बढ़ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं की सहमति के बिना मीटर लगाए गए हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस स्मार्ट मीटर निकालकर जला देगी।

बड़ी संख्या में कांग्रेक कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

इंजीनियर बोले- स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के हित

बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री इमरान खान ने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के हित में बताया। उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक मैनपावर बचाएगी। उपभोक्ता मोबाइल एप से बिजली खपत की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। खान ने बढ़े हुए बिलों को मीटर की खराबी से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि पुराने मीटर की रीडिंग में अंतर के कारण यह समस्या आ रही है, जिसे सुधारा जा रहा है।



Source link