क्रेटा-नेक्सॉन नहीं, ये है इंडिया की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी, महिंद्रा की कारों को भी चटाई धूल

क्रेटा-नेक्सॉन नहीं, ये है इंडिया की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी, महिंद्रा की कारों को भी चटाई धूल


Last Updated:

टाटा मोटर्स की पंच एसयूवी ने अक्टूबर 2021 से 6 लाख सेल्स पार की हैं, और सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी बन गई है. यह मॉडल पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है.

हाइलाइट्स

  • टाटा पंच ने 6 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया.
  • सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी बनी टाटा पंच.
  • पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, पंच, ने अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से 6 लाख की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी के मुताबिक, यह अब तक की सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी बन गई है. इस मामले में पंच ने वेन्यू, क्रेटा, एक्स्टर सभी को पीछे छोड़ दिया है. महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो भी इस मामले में पंच से पीछे छूट गई हैं. पंच मार्केट में लॉन्च होते ही बेहद पॉपुलर हो गई थी और इसके बाद लगातार इसकी सेल शानदार रही है. हर कैलेंडर इयर में पंच ने टाटा को बढ़िया सेल्स फिगर दिए हैं.

टाटा की सेल में बड़ा हिस्सा पंच का
पंच टाटा की टोटल पैसेंजर व्हीकल सेल का एक तिहाई हिस्सा है और इस फाइनेंशियल इयर में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका शेयर 38% हिस्सा है. यह मॉडल पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है और इसे ग्लोबल NCAP और भारत NCAP के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

फर्स्ट टाइम बायर्स की पहली पसंद
टाटा मोटर्स का कहना है कि पंच पहली बार कार खरीदने वालों यानी फर्स्ट टाइम बायर्स के बीच काफी पॉपुलर है, जिसमें छोटे शहरों और कस्बों से भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है. सेल्स के इस माइल स्टोन को सेलेब्रेट करने के लिए, कंपनी ने भारतीय बाजार में मॉडल की ग्रोथ को मार्केट करने वाला एक नया मार्केटिंग अभियान शुरू किया है.

ऑल इलेक्ट्रिक पंच
इन आंकड़ों में दोनों, पेट्रोल इंजन वाली पंच और ऑल-इलेक्ट्रिक पंच.ev शामिल हैं. इलेक्ट्रिक पंच को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा, पंच CY2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई, जो टाटा मोटर्स के इतिहास में पहली बार हुआ है. टाटा पंच एक सेगमेंट-डिफाइंड कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में उभरी है, जिसे इसके डिज़ाइन, सेफ्टी की वजह से बायर्स का इसे काफी प्यार मिला है.

homeauto

क्रेटा-नेक्सॉन नहीं, ये है इंडिया की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी



Source link