ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने किशमिश चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंटू पार्क निवासी 19 वर्षीय सतीश गोस्वामी के रूप में हुई है। चोरी की वारदात 14 जुलाई को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित न्यू दाल बाजार के एक गोद
.
सुबह घटना का पता चला
निशांत की दाल बाजार मंडी कमेटी में आरना प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दुकान है। घटना की जानकारी 15 जुलाई की सुबह तब मिली, जब निशांत अपने कर्मचारियों के साथ गोदाम पहुंचे। उन्होंने देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और किशमिश के डिब्बे गायब थे।
चेकिंग के दौरान पकड़ाया बदमाश
पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आनंद नगर रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी को ऑटो समेत पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 3-4 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर चोरी का माल बरामद करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ करेगी। साथ ही पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए बहोड़ापुर थाने के एसआई विजेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि बीती रात चेकिंग के दौरान गोदाम में किशमिश के डिब्बे चोरी करने वाले एक चोर को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है, पूछताछ करने पर उसने अपने दो से तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गोदाम में किशमिश के डिब्बे चोरी करना कबूल किया है। पकड़े गए चोर को कोर्ट के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा जिससे चोरी किया गया माल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जा सके।