जेल से निकलते जा रहे हैं बाराती, अब क्या राज और सोनम की शादी होगी? राजा के भाई ने क्या कह दिया!

जेल से निकलते जा रहे हैं बाराती, अब क्या राज और सोनम की शादी होगी? राजा के भाई ने क्या कह दिया!


Last Updated:

Shilom James Gets Bail: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और आरोपी शिलोम जेम्स को जमानत मिलने से परिवार में आक्रोश. मां की तबीयत बिगड़ी, भाई ने की हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में अपील की बात. जानिए पूरा मामला.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलोम जेम्स को जमानत

हाइलाइट्स

  • शिलोम जेम्स को जमानत मिलने से परिवार में आक्रोश.
  • राजा की मां की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने आराम की सलाह दी.
  • परिवार ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की बात कही.
मिथिलेश गुप्ता/ इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े तीसरे आरोपी शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद इंदौर में आक्रोश का माहौल है. राजा की मां उमा रघुवंशी को जैसे ही यह खबर मिली, उनकी तबीयत बिगड़ गई और बीपी हाई हो गया. उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें आराम करने की सलाह दी गई.
उमा रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि “अगर सभी आरोपियों को समय पर फांसी मिल जाती, तो हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता.उन्होंने शिलांग जाकर उस जगह को देखने की बात कही, जहां उनके बेटे की हत्या हुई थी.

सोनम, गोविंद और शिलोम…तीनों के बीच गहरा कनेक्शन?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि इस पूरी साजिश के पीछे सोनम और उसके भाई गोविंद का हाथ है.विपिन ने कहा कि “गोविंद झूठ बोल रहा है, वो सोनम से बात कर रहा है और उसी के जरिए सभी आरोपियों को जमानत दिलाने में मदद कर रहा है,”. विपिन ने सोनम की राखी बांधते समय की फोटो गोविंद को सौंपने की भी मांग की, ताकि यह साबित हो सके कि दोनों के रिश्ते कितने गहरे थे.

परिवार अब कोर्ट की शरण में

विपिन रघुवंशी ने कहा कि वे अब इस मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर सोनम और बाकी आरोपियों को जमानत मिल गई, तो हम पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे,”. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अब तक डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला, फिर भी तीनों आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई? “ये कैसी जांच है शिलांग पुलिस की?”

राजा की मां का दर्द

उमा रघुवंशी ने कहा किराजा मेरे रिश्तेदार के सपने में आया थाकहा कि मां से कहना मैं घर जल्दी आऊंगा, और पुलाव बनाकर रखना.” उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा भटक रही है, और जब तक दोषियों को सज़ा नहीं मिलती, तब तक उन्हें चैन नहीं मिलेगा. राजा रघुवंशी हत्याकांड अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक परिवार के टूटते विश्वास, तकलीफ और न्याय की लड़ाई की कहानी बन चुका है.

homemadhya-pradesh

जेल से निकलते जा रहे हैं बाराती, अब क्या राज और सोनम की शादी होगी?



Source link