नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी कल रीवा आएंगे: टीआरएस कॉलेज के युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम में होंगे शामिल – Rewa News

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी कल रीवा आएंगे:  टीआरएस कॉलेज के युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम में होंगे शामिल – Rewa News



देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी कल (शनिवार) रीवा आएंगे। वे टीआरएस महाविद्यालय में आयोजित “युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

.

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी स्वयं रीवा के सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं, ऐसे में उनके आगमन को लेकर कॉलेज प्रशासन, छात्र और शहरवासी खासे उत्साहित हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करना और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करना है।

एडमिरल त्रिपाठी छात्रों को देशप्रेम, समर्पण और सेवा भावना जैसे मूल्यों की सीख देंगे। कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा छात्रों से संवाद करने की भी संभावना है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, नौसेना प्रमुख की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा और कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कॉलेज में स्वागत और अन्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं।



Source link