कोर्ट ने आरोपी अधिकारियों पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
कटनी जिले में शासकीय कस्टम मिलिंग चावल घोटाले का मामला सामने आया है। जिला न्यायालय ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
.
60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए थे तत्कालीन जिला प्रबंधक
मामला बजरंग राइस मिल से जुड़ा है। दरअसल, 23 मई 2022 को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद बदले की कार्रवाई में संजय सिंह ने भोपाल मुख्यालय के गुणवत्ता निरीक्षक आर.आर. शर्मा और एल.एन. गुप्ता को कटनी बुलाया।
3480 बोरी चावल की तीन स्टैकों की फर्जी फेल रिपोर्ट बनी
मिल के मालिक ईश्वर रोहरा ने बताया कि अधिकारियों ने पीईजी गोदाम में 3480 बोरी चावल की तीन स्टैकों की फर्जी फेल रिपोर्ट बनाई। जबकि वहां केवल दो स्टैक मौजूद थे। इस फर्जीवाड़े के आधार पर मिल का शासकीय मिलिंग काम बंद करा दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर दोबारा हुई जांच
जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। कोर्ट के निर्देश पर दूसरी जांच टीम ने चावल की दोबारा जांच की, जिसमें चावल पास पाया गया। शिकायतकर्ता ने पहले कुठला थाने और एसपी कार्यालय में आवेदन दिया। कार्रवाई न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया।
गृह मंत्रालय की सुनवाई के बाद जिला न्यायालय ने धारा 156(3) के तहत कुठला थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है।