प्रधान आरक्षक ने घर में फांसी लगाई: सुसाइडनोट में लिखा- पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं – Sagar News

प्रधान आरक्षक ने घर में फांसी लगाई:  सुसाइडनोट में लिखा- पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं – Sagar News



विदिशा जिले में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने गुरुवार को सागर स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उससे सुसाइडनोट मिला है जिसमें लिखा है कि पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे विभागीय कारणों से मानसिक रूप स

.

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधान आरक्षक 42 वर्षीय शाहरुख पिता अनवर खान मोमिनपुरा के निवासी हैं। कुछ समय से पत्नी व बेटी के साथ चंद्रशेखर वार्ड में आकर किराए के मकान में रह रहे थे। वे विदिशा में पुलिस लाइन में पदस्थ थे। शाम 4 से 4.30 बजे के बीच पत्नी बच्ची को स्कूल लेने गई थी।

इसी दौरान शाहरुख ने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से सुसाइडनोट मिला है। मर्ग दर्ज कर मामले की हर पहलू से जांच कराई जा रही है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति का 8 माह से इलाज चल रहा था। आज न्यूरो एक्सपर्ट के पास जाना था। वे कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस के अनुसार मृतक शाहरुख खान ने सुसाइडनोट में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं।

इसके लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए। पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। बेटी व परिजन को आई लव यू लिखा है। पीटर कौन है इस संबंध में पत्नी व परिजन को पता नहीं। यह कोई परिचित है या फिर मानसिक स्थिति के चलते नाम लिखा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।



Source link