बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसले एक बुजुर्ग यात्री की जान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने बचा ली। यह घटना बुधवार शाम बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुई। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
.
हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (12804) शाम को बैतूल स्टेशन पर निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंची। नागपुर निवासी राकेश कुमार (66) एस5 कोच में बर्थ 17 पर यात्रा कर रहे थे। वे ट्रेन के चलने से पहले प्लेटफॉर्म पर मोबाइल देख रहे थे और ट्रेन छूटने का अंदाजा नहीं लगा सके। जैसे ही ट्रेन चली, वे दौड़कर चढ़ने लगे। तभी हाथ फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े।
आरपीएफ जवान ने दौड़कर बचाया स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर प्लेटफॉर्म पर सिटी बजाकर यात्रियों को अलर्ट कर रहे थे। उन्होंने बुजुर्ग को गिरते देखा तो तुरंत दौड़ लगा दी। राजुरकर ने बिना देर किए उन्हें पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। इस दौरान जवान खुद भी गिर पड़े लेकिन उन्होंने बुजुर्ग का हाथ नहीं छोड़ा।
आरपीएफ के प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर ने बुजुर्ग की जान बचाई।
आरपीएफ ऑफिस लाकर की पूछताछ बुजुर्ग यात्री राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद उन्हें आरपीएफ ऑफिस लाया गया, जहां सामान्य पूछताछ की गई।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने कहा कि यात्री की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर ने जो किया, वह आरपीएफ की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण है।