मैंने जानबूझकर नहीं मारा…जुर्माना लगने के बाद भारतीय ओपनर का रिएक्शन

मैंने जानबूझकर नहीं मारा…जुर्माना लगने के बाद भारतीय ओपनर का रिएक्शन


Last Updated:

Pratika Rawal statement after penalised: प्रतीका रावल पर जुर्माना लगने के बाद उनका रिएक्शन आया है. भारतीय ओपनर ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाड़ी के कंधा नहीं मारा. इसलिए इसे ज्यादा तूल देने की…और पढ़ें

प्रतीका रावल पर आईसीसी जुर्माना लगाया है.

हाइलाइट्स

  • प्रतीका पर विपक्षी खिलाड़ी को कंधा मारने का आरोप है
  • भारतीय ओपनर ने दो खिलाड़ियों से लिया पंगा
  • प्रतीका रावल ने अब सफाई दी है

नई दिल्ली. प्रतीका रावल ने जुर्माना लगाए जाने के बाद बयान दिया है. भारतीय ओपनर ने आईसीसी की ओर से जुर्माना लगाने और एक डिमैरिट अंक दिए जाने के बाद साफ किया कि उन्होंने पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेटरों के साथ कंधे से संपर्क ‘जानबूझकर नहीं’ किया था. आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रावल पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया था. आईसीसी ने कहा था कि भारतीय बल्लेबाज ने 18वें और 19वें ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क किया था.

प्रतीका रावल (Pratika Rawal) ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘यह जानबूझकर नहीं किया गया था. मैं बस दौड़ रही थी और कंधे से टकराने वाली बात पूरी तरह से अनुचित थी. यह उस अर्थ में जानबूझकर नहीं किया गया था.’ साउथम्प्टन में हुई इस घटना पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने या इसे लेकर कोई बवाल मचाने की जरूरत है। यह जानबूझकर नहीं किया गया था.’ इंग्लैंड पर शुरुआती वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.

सीरीज जीतने के लिए एक जीत की दरकार है

प्रतीका रावल ने कहा कि भारत एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि उसने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती है और उसे वनडे सीरीज जीतने के लिए अगले दो मैचों में से केवल एक जीत की दरकार है. उन्होंने कहा, ‘हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. हमारा ध्यान इस सीरीज को जीतने पर लगा है. अगला मैच जीतकर हम सीरीज में आगे हो जाएंगे. हमारा मुख्य ध्यान इस सीरीज को 3-0 से जीतना है जो बहुत अच्छा होगा.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा स्कोर करने से आत्मविश्वास मिलता है

प्रतीका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करने से बेहतर फोकस और एकाग्रता मिलती है इसलिए हम इसी पर काम कर रहे हैं. दाएं हाथ की शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिनके साथ भारत विश्व कप से पहले घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच खेलेगा. रावल ने कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा स्कोर करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है. जब हमें उनके खिलाफ कई मैच मिलते हैं तो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है जिसकी आगामी सीरीज और मैचों में जरूरत होती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मैंने जानबूझकर नहीं मारा…जुर्माना लगने के बाद भारतीय ओपनर का रिएक्शन



Source link