सरकारी अस्पताल घूसखोरी का मकड़जाल? मरीजों-तीमारदारों का बुरा हाल

सरकारी अस्पताल घूसखोरी का मकड़जाल? मरीजों-तीमारदारों का बुरा हाल


Last Updated:

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के जिला अस्पताल में कभी मरीज को बेड दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है, तो कभी एम्बुलेंस चालक गाड़ी तेज चलाने के लिए पैसे मांगते हैं.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन बुरहानपुर के सरकारी अस्पतालों में ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में लोग इसलिए इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि यहां पर पैसे नहीं लगते या फिर बहुत कम पैसों पर इलाज हो जाता है लेकिन यहां पर मरीजों के साथ उल्टा होता है. यहां पर मरीज जब उपचार करवाने के लिए आते हैं, तो सबसे पहले एम्बुलेंस चालक द्वारा स्पीड में वाहन चलाने के लिए पैसों की मांग की जाती है. जब अस्पताल पहुंच जाते हैं, तो यहां पर अस्पताल के कर्मचारी बेड दिलाने के लिए पैसों की मांग करते हैं. इन सब वजहों से मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले ऐसे सामने आए हैं. हाल फिलहाल में नेपानगर क्षेत्र से जिला अस्पताल आए तीमारदार दारा सिंह ने लोकल 18 से कहा कि वह अपने भाई को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. नेपानगर से उसको बुरहानपुर रेफर कर दिया गया था लेकिन मुझे एम्बुलेंस चालक ने स्पीड में एम्बुलेंस चलाने के लिए पैसों की मांग की. ऐसे कई मामले अस्पताल में एक महीने में सामने आ चुके हैं लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा मरीजों और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है.

GTB Hospital News: जीटीवी अस्‍पताल में 14 नए ICU बेड्स जल्द शुरू होंगे, मंत्री ने द‍िए निर्देश

बेड दिलाने के लिए पैसों की मांग
एक और मरीज के परिजन ज्ञान सिंह भाटू ने लोकल 18 को बताया कि हम पहले धूलकोट के अस्पताल गए थे. वहां से हमारे मरीज को बुरहानपुर रेफर कर दिया गया. एम्बुलेंस चालक बुरहानपुर लेकर पहुंचा और उसने हमसे चिट्ठी बनाने के लिए 200 रुपये की मांग की. वहीं कुछ और मरीजों का आरोप है कि हम यहां पर इलाज करवाने के लिए आते हैं, तो कुछ वार्ड बॉय हमसे बेड दिलाने के नाम पर भी पैसों की मांग करते हैं. एक महीने में इस तरह की आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें देखने को मिली हैं. शिकायतें अस्पताल प्रबंधन के सामने भी आई हैं.

जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल के प्रबंधक धीरज चौहान से बात की, तो उन्होंने कहा कि ये शिकायतें हमारे सामने आई हैं. इसकी जांच करवाते हैं. यदि इस तरह के मामले हो रहे होंगे, तो जो भी लोग इस तरह से कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

सरकारी अस्पताल घूसखोरी का मकड़जाल? मरीजों-तीमारदारों का बुरा हाल



Source link