सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उनका शव घर में फंदे पर झूलता मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट म
.
पुलिस के अनुसार,चंद्रशेखर वार्ड निवासी प्रधान आरक्षक फारुख अनवर (50) विदिशा में पदस्थ थे। वे कुछ समय से अपने घर सागर में रह रहे थे। गुरुवार शाम अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
परिजनों ने जब कमरे में देखा तो उनका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पंचनामा की कार्रवाई के दौरान उनके पास से सुसाइड नोट जब्त हुआ है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मानसिक तनाव की बात लिखी
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि विदिशा में पदस्थ प्रधान आरक्षक फारुख अनवर ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की बात लिखी है। करीब 8 माह से उनका मानसिक तनाव को लेकर इलाज चल रहा था। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।