Monsoon Tips and Tricks: मानसून का मौसम ठंडी हवाओं, हरियाली और बारिश की फुहारों के साथ खूब सुकून लाता है. लेकिन इस खूबसूरत मौसम में कुछ ऐसे अनचाहे मेहमान भी आते हैं जो आपकी सेहत और घर की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं खतरनाक कीड़े-मकोड़े. अगर आप लापरवाही बरतें, तो ये कीट गंभीर बीमारियों तक की वजह बन सकते हैं.
1. किसिंग बग (Kissing Bug):
बचाव के उपाय:
घर की दरारें और छेद सील करें.
2. पटार (Centipede):
बचाव के उपाय:
लकड़ी के ढेर और कबाड़ हटाएं.
3. बिच्छू (Scorpion):
बचाव के उपाय:
घर के आसपास अनावश्यक वस्तुएं हटाएं.
4. मच्छर (Mosquito):
बचाव के उपाय:
नीम का तेल, कपूर या लेमनग्रास तेल लगाएं.
5. कॉकरोच (Cockroach):
बचाव के उपाय:
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण रखें.
इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने घर को मानसून के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं. कीट नियंत्रण सिर्फ एक साफ-सुथरे घर की बात नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सुरक्षित परिवार की ज़रूरत भी है.