Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि पुलिस द्वारा नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में भागीदारी देते हुए जो भी शॉर्ट वीडियो या रील बनाएंगे…और पढ़ें
बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने इस बारे में लोकल 18 से बातचीत में कहा कि नशा मुक्ति को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज सहित सभी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट वीडियो या रील बनाता है और वो सबसे बेस्ट होती है, तो उसे अवॉर्ड दिया जाएगा और इनाम भी दिया जाएगा. इसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.
स्थानीय भाषा में तैयार कर सकते हैं गीत
यदि आप भी कलाकार हैं और आप स्थानीय भाषा में गीत तैयार करते हैं, तो इस मुकाबले में भाग ले सकते हैं. बताते चलें कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी स्थानीय भाषा में गीत तैयार करते हैं. स्थानीय भाषा के जरिए भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सकता है.